MP Board 10th 12th Exam 2024: बोर्ड परीक्षा में 21 संवेदनशील परीक्षा केंद्र, रहेगी विशेष निगरानी
MP Board 10th 12th Exam 2024: 64 निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है, लेकिन इनमें से एक भी संवेदनशील नहीं है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 09:13:07 AM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Feb 2024 01:48:23 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा में 21 संवेदनशील परीक्षा केंद्र, रहेगी विशेष निगरानीHighLights
- माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होने जा रही हैं।
- जिले में बने 137 केंद्रों पर 10वीं में 49415 और 12वीं में 39151 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
- इस बार 21 परीक्षा केंद्र संवेदनशील श्रेणी में है, यहां पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर MP Board 10th 12th Exam। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। जिले में बने 137 केंद्रों पर 10वीं में 49415 और 12वीं में 39151 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बार 21 परीक्षा केंद्र संवेदनशील श्रेणी में है, यहां पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस बार इन केंद्रों में 64 निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है, लेकिन इनमें से एक भी संवेदनशील नहीं है।
![naidunia_image]()
हर साल कुछ
परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा जाता था, क्योंकि यहां पर निजी स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा देने आते थे। इस बार भी कई परीक्षा केंद्र बने सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों के परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे, लेकिन इन केंद्रों में कुछ को ही संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इसमें कन्या हाई स्कूल किला मैदान, एसीएम कन्या उमावि क्र.-2, उन्नत हाई स्कूल
संगम नगर आदि शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही अलग-अलग उड़नदस्ते भी सतत निगरानी रखेंगे।
12 केंद्र कम हो गए
गत वर्ष 149 परीक्षा केंद्र बनाएं गए थे, लेकिन इस बार 137 केंद्र बनाएं गए हैं। दरअसल इस बार उन सरकारी और निजी स्कूलों को केंद्र बनाया गया है, जहां बैठक क्षमता अधिक है। इस लिए इस बार 12 परीक्षा केंद्र की संख्या कम हो गई है।
कई केंद्रों पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थी
कई परीक्षा केंद्र ऐसे भी है, जहां पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें उर्दू कन्या उमावि हाथीपाला में परीक्षार्थी क्षमता 400 है, जबकि यहां 428 परीक्षार्थी बैठेंगे। शारदा कन्या उमावि में क्षमता 600 की है, लेकिन परीक्षा 612 देंगे। इसी तरह बाल विनय मंदिर में क्षमता 750 है, लेकिन यहां पर 759 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।