.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में आनलाइन काउंसिलिंग को लेकर मंगलवार को पहली कालेज आवंटन सूची जारी की गई। उच्च शिक्षा विभाग ने महज 70 फीसद विद्यार्थियों को सीट आवंटित की गई है। पहली सूची का 75 फीसद कटआफ रहा है। अधिकांश छात्र-छात्राओं को चालीस से पचास किमी दूर कालेज में प्रवेश मिले है। जबकि सैकड़ों विद्यार्थियों को जिले के बाहर वाले कालेज आवंटित हुए है। अब अगले चार दिनों के भीतर विद्यार्थियों को आनलाइन फीस जमा करना है। उसके बाद ही इनका प्रवेश सुनिश्चित माना जाएगा।
उधर विभाग ने काउंसिलिंग के दूसरे चरण के पंजीयन भी शुरू कर दिए है। बीएड-एमएड, बीपीएड-एमपीएड, बीएडएमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड सहित अन्य कोर्स की करीब 62 हजार सीटें है। पहले चरण में 55 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था। करीब 44 हजार विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन हुए हैं। इनकी मेरिट सूची बनाई गई है। मगर सीट आवंटित 32 हजार विद्यार्थियों को मिली है। अधिकांश छात्र-छात्राओं के अंक 70 फीसद से ऊपर है। इन्हें अपने पसंदीदा संस्थानों में प्रवेश मिला है। 21 से 25 मई के बीच फीस जमा करना है।
अशासकीय शिक्षा महाविद्यालय संचालक संघ के पदाधिकारी कमल हिरानी और मोहित यादव का कहना है कि अधिकांश कालेजों की 40-50 फीसद सीटें भराई है। इस बार भी विभाग ने विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर नहीं दिया है। वे कहते है कि शेष 11 हजार विद्यार्थियों का नाम भी मेरिट सूची में आया था। कालेजों की सीटों के हिसाब से इन्हें भी प्रवेश दिया जा सकता है।
उच्च शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण की काउंसिलिंग के अंतर्गत मंगलवार से पंजीयन शुरू कर दिए है। अब छात्र-छात्राएं 21 से 28 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थियों को दस्तावेज अपलोड करना होंगे, जिसमें अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी, टीसी, माइग्रेशन सहित अन्य दस्तावेज देना होंगे। 30 मई तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।