नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (MP Crime News)। मध्य प्रदेश में कुछ बदमाशों के हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं। अपराधियों ने अब तो पुलिस को भी नहीं छोड़ा। जी हां, खबर है कि पुलिस थाने के बाहर से चोरों ने एक कार की तीन चक्के उड़ा ले गए। मामला है लसूड़िया थाना की जहां, बदमाशों ने पुलिस के नाक के नीचे से कार के तीन पहिएं निकाल लिए। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। बता दें कि यह कार शराब चेकिंग के दौरान पकड़ी गई थी।
अभियान खत्म करने के बाद पुलिस ने गाड़ी थाने के बाहर खड़ी कर दी। सुबह कार चालक जब थाने पहुंचा तो चोरी की घटना का पता चला। मामले में कार चालक ने वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की। हालांकि, पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार, 25 मई को सत्यसांई स्क्वेयर पर ड्रिंक एंड ड्राइव की चैकिंग में पुलिस ने वाहन क्रमांक (MP 09 CF 1085) के चालक को रोककर ब्रिथ एनालाइजर मशीन से चेक किया।
वाहन चालक ने गाड़ी चलाते समय लिमिट के ज्यादा शराब पी रखी थी। जानकारी हो कि चालक ने अपना नाम योगेश गोलवलकर निवामी राजेंद्र नगर बताया। उसके खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई की। योगेश की कार को थाने की बाउंड्री से लगे यार्ड में खड़ा करवाया गया था। 27 मई को योगेश ने ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान कोर्ट में जमा किया और रसीद लेकर वह थाने पर कार की सुपुर्दगी पर लेने पहुंचा।
वहां देखा कि तीन पहिए नहीं थे। पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि यार्ड के चौकीदार का साला अभिषेक उर्फ कालू आया था, उसने अपने साथी प्राण सिंह के साथ मिलकर पहिएं चोरी किए। इन्हें खालसा चौक स्थित सांई गैरेज के मालिक संदीप को बेच दिए थे। मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें... लव जिहाद : पबजी पर दोस्ती, अंडा बेचने वाले के लिए बिहार पहुंची लड़की, जबरन किया निकाह!