नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। त्योहारी सीजन शुरू होने के ठीक पहले गेहूं के भाव में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बाजार के कई कारोबारी इसके लिए अफवाह का सहारा ले रहे हैं। दो दिन से बाजार में खबरें फैला दी गई हैं कि केंद्र सरकार आटे का निर्यात खोलने जा रही है। जबकि अब तक दिल्ली स्तर पर ना तो ऐसी बैठक हुई है ना ही ऐसा निर्णय लिया गया। दरअसल इस साल केंद्रीय पूल में गेहूं का स्टाक अच्छा है।
पूरे देश में सरकार ने ताजा सीजन में गेहूं की कुल खरीद करीब 304 लाख टन की थी। बीते तीन वर्षों के आंकड़े के मुकाबले खरीद का स्तर काफी अच्छा है। हालांकि गेहूं खरीद का रिकॉर्ड 2021-22 में बना था जब कुल 433 लाख टन की खरीद हुई थी। हालांकि घरेलू जरूरत के लिहाज से पर्याप्त स्टॉक है लेकिन सरकार बीते दो वर्षों से सीख लेते हुए आटे का निर्यात नहीं खोलेगी।
इससे पहले दो साल पूर्व गेहूं निर्यात की अनुमति देने के बाद देश में गेहूं के दाम में जोरदार तेजी आई थी। इसका असर बीते वर्ष तक भी बाजार में देखा गया। बीते साल के आखिर तक गेहूं के भाव दिल्ली जैसे बाजार में 3300 रुपये से ऊपर रहे। हालांकि अब अच्छे स्टॉक से कीमतें नियंत्रण में हैं। सरकार आगे गेहूं की 2550 रुपये के भाव पर बिक्री भी कर सकती है।
इस बीच दो दिनों से आटा निर्यात की अफवाह से बाजार में थोड़ी मजबूती देखी गई। हालांकि अभी राखी पूर्व की मांग भी नहीं शुरू हुई है। इंदौर मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी 2675 रुपये बिका कुछ कारोबारी 2700 का भाव बोलने लगे। हालांकि अभी खरीद सुस्त है।
गेहूं मिल क्वालिटी 2650-2675, मालवराज 2650-2750, पूर्णा 2800-2850, लोकवन 2850-2900 और मक्का 2275-2300 रुपये क्विंटल। आटा 1500-1520, मैदा 1580-1600, रवा 1620-1640 व चना बेसन 3800-3850 रुपये प्रति कट्टा।
दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 12000-13000, तिबार 10500-11500, बासमती दुबार पोनिया 9500-10000, मिनी दुबार 8000-8500 रुपये क्विंटल।
चना कांटा 6200, डंकी चना 5400-5700 नया विशाल 6000-6100 काबुली चना 8800-9500, काबुली चना रशियन 5800-6100, बिटकी 5200-5400, मसूर 6100-6200 तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 6400, महाराष्ट्र लाल 6400-6500, कर्नाटक 6500-6600 तुवर निमाड़ी 6000-6400 मूंग बेस्ट नया 7500-7700 रुपये क्विंटल।
चना दाल 7600-7700 मीडियम 8000-8200 बेस्ट 8300-8400 मसूर दाल 7850-7950 बेस्ट 8050-8150 मूंग दाल 8800-8900 बेस्ट 9200-9400 मूंग मोगर 9400-9500 बेस्ट 9700-9900 तुवर दाल 6800-7000 मीडियम 8000-8200 बेस्ट 8500-8600 ए. बेस्ट 9400-9600, ब्रांडेड तुवर दाल नई 10100 उड़द दाल 8500-8600 बेस्ट 8700-8900 उड़द मोगर 9500-9600 बेस्ट 9800-9900 रुपये प्रति क्विंटल।