MP News: आंबेडकर जयंती पर आंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली ट्रेन शुरू
इस ट्रेन के चलने से राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा को नई दिल्ली एवं महाकाल की नगरी उज्जैन, मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर व आंबेडकर नगर से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह ट्रेन रोजगार, व्यापार, वाणिज्य और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में योगदान देगी।
Publish Date: Mon, 14 Apr 2025 08:14:51 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Apr 2025 12:14:23 AM (IST)
महू से हुई नई ट्रेन शुरू।HighLights
- यह ट्रेन एक्सप्रेस संख्या- 20156 नई दिल्ली से प्रतिदिन रात 23.25 बजे चलेगी।
- नागदा, उज्जैन, देवास, इंदौर के रास्ते अगले दिन दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी।
- ऐसे ही एक्सप्रेस संख्या- 20155 अंबेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे चलेगी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, महू (इंदौर)। आंबेडकर जयंती पर इंदौर के महू (आंबेडकर नगर) से दिल्ली के लिए यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिली है। महू स्टेशन पर रविवार रात साढ़े 10 बजे डा. आंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या- 20155/56 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महू स्टेशन पर कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री मोहन यादव और इंदौर सांसद शंकरलाल लालवानी ने हरी झंडी दिखाई।
![naidunia_image]()
- कार्यक्रम में मंच पर केंद्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक उषा ठाकुर मौजूद रहीं।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा को नई दिल्ली एवं महाकाल की नगरी उज्जैन, मध्य प्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर व आंबेडकर नगर से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
यह ट्रेन रोजगार, व्यापार, वाणिज्य और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में योगदान देगी।
इसके साथ ही राजस्थान व मध्यप्रदेश राज्यों के अंतर्गत आने वाले पर्यटन एवं तीर्थ स्थलों जैसे मथुरा, उज्जैन, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, देवास एवं इंदौर के विकास को बढ़ावा मिलेगा। ये है ट्रेन का शेड्यूल
- एक्सप्रेस संख्या- 20156 नई दिल्ली से प्रतिदिन रात 23.25 बजे चलेगी और 848 किलोमीटर का सफर लगभग 13 घंटे में तय कर कोटा, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर के रास्ते अंबेडकर नगर अगले दिन दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी। एक्सप्रेस संख्या- 20155 प्रतिदिन अंबेडकर नगर से दोपहर 15.30 बजे चलकर सुबह 4.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।