
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पहचान छुपाने के बाद हिंदू छात्रा को लव जिहाद का शिकार बनाकर दुष्कर्म करने के आरोपित फरदीन खान को इंदौर पुलिस ने गुना से गिरफ्तार कर लिया। फरदीन ने युवती का निजी पलों का वीडियो बना लिया था। इसके बल पर वह उसे ब्लैकमेल कर मतांतरण करके मुसलमान बनने का दबाव बना रहा था।
इस मामले में आरोपित की सहयोगी मुस्लिम युवती जोया खान फरार है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। जोया खान ने भी पीड़िता हिंदू युवती पर इस्लाम धर्म ग्रहण करने का दवाब बनाया था। इंदौर में भमोरी निवासी नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने गुना के फरदीन खान और जोया खान के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि फरदीन से साल 2021 में गुना में परिचय हुआ था। उसने हिंदू नाम कमल बताया था। 6 जनवरी 2023 को फरदीन उससे मिलने इंदौर आया और घर पर जबरन संबंध बनाए। इसके बाद वह कई बार मिला।
1 जून को वह गुना गई थी। फरदीन उसे होटल में ले गया था। इस दौरान उसने उसकी आइडी देख ली, जिससे पता लगा कि वह कमल नहीं, बल्कि उसका असली नाम फरदीन है। इस पर आरोपित ने छात्रा को धमकाया और कहा कि उसके पास अश्लील वीडियो है। उसने पीड़िता से कहा कि धर्म बदलना पड़ेगा, वरना वह उसके अश्लील वीडियो बहुप्रसारित कर देगा। पीड़िता ने दोस्त जोया खान से बात की तो उसने भी इस्लाम कबूलने के लिए कहा। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक टीम गुना भेजी गई थी। सोमवार रात पुलिस ने आरोपित को गुना से पकड़ लिया।