
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अब फिजियोथेरेपी के लिए प्रतिदिन क्लीनिक जाने की झंझट खत्म होने वाली है। भोपाल के फिजियोथेरेपिस्ट आनंद सिंह ने अपने स्टार्टअप रिमोट फिजियो में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस(एआई) विशेषज्ञों की मदद से एआई आधारित एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसके जरिए ऑनलाइन जुड़े फिजियोथेरेपिस्ट घर बैठे फिजियो करा देंगे।
यह तकनीक दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व बुजुर्गों के लिए कारगर होगी। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को एमपी टेक ग्रोथ कांक्लेव-2 के आयोजन में इस डिवाइस को प्रदर्शित किया गया। दावा किया गया है कि प्रदेश के 150 से ज्यादा चिकित्सक इस डिवाइस का प्रयोग कर मरीजों को लाभान्वित कर रहे हैं। इस इनोवेशन को आईआईटी मंडी और बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान ने वित्तीय मदद की है।
इस तकनीक के जरिए न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि ग्रामीण और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। बुजुर्ग और चलने-फिरने में असमर्थ लोग इस तकनीक से घर पर ही नियमित फिजियोथेरेपी कर सकेंगे। फिजियोथेरेपिस्ट आनंद सिंह बताते हैं कि इस मशीन का उपयोग 150 से ज्यादा फिजिशियन कर रहे हैं।
एआई तकनीक से जुड़ी यह डिवाइस मरीज के लिए उपयुक्त एक्सरसाइज और इलाज की प्रक्रिया खुद तय करती है। पारंपरिक फिजियोथेरेपी की तुलना में यह तरीका करीब 70 प्रतिशत सस्ता है और इससे डाक्टर एक दिन में ज्यादा मरीजों को देख सकते हैं। डिवाइस सर्जरी के बाद के मरीजों, लकवाग्रस्त लोगों और मांसपेशियों के दर्द से पीड़ित व्यक्तियों के लिए उपयोगी साबित होगी।