MPBSE MP Board Result 2023: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दसवीं-बारहवीं कक्षा का परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कुछ दिन पहले घोषित किया है। अब फेल विद्यार्थियों को साल बचाने का मंडल एक और मौका देने जा रहा है। गाइडलाइन के साथ ही मंडल की तरफ से पूरक परीक्षा की तारीख घोषित की गई है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 31 मई से परीक्षा फार्म के लिए लिंक खोली जाएगी। छात्र-छात्राओं के सामने 15 जून तक आवेदन करने का समय है। मंडल ने 17 जुलाई से दोनों कक्षाओं की पूरक परीक्षा रखी हैं। अधिकारियों के मुताबिक, आवेदन प्राप्त होने के बाद परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे।
25 मई को मंडल ने दसवीं और बारहवींं का रिजल्ट जारी किया था। इस बार दसवीं में बेस्ट फाइव योजना के अन्तर्गत परीक्षा परिणाम आया है। इसके तहत छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति में यदि छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे, तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा।
विद्यार्थी 31 मई से 15 जून 2023 तक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन कर सकेंगे। पूरक पात्र छात्र एमपी आनलाइन कियोस्क के माध्यम से फार्म भर सकते हैं। साथ ही शिक्षण संस्था के माध्यम से नियमित तथा स्वाध्यायी छात्र पूरक परीक्षा के आवेदन कर सकते हैं।
दसवीं में केवल एक विषय तथा 12वीं में दो अनुत्तीर्ण विषय की परीक्षा विद्यार्थी दे सकेंगे। 12वीं की पूरक परीक्षा सोमवार 17 जुलाई तथा दसवीं की पूरक परीक्षा 18 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक सुबह 9 से 12 बजे तक चलेगी। मंडल ने परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन व टाइम टेबल जारी कर दिया है।