MPPSC: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मप्र लोकसेवा आयोग ने नए वर्ष 2023 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें आयोग ने कुल 14 परीक्षाओं को इस वर्ष में आयोजित करवाने की घोषणा की है। साल में परीक्षाओं का सिलसिला मार्च में राज्यसेवा 2019 की विशेष मुख्य परीक्षा से होगी। दिसंबर में कराधान सहायक परीक्षा के साथ इस वर्ष की परीक्षाओं का सिलसिला समाप्त होगा।
पीएससी के इस कैलेंडर से अभ्यर्थियों को अपने सबसे बड़े प्रश्न का जवाब नहीं मिला है। दरअसल, पीएससी अब तक राज्यसेवा 2020 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर सका है। परीक्षा हुए नौ माह का समय बीत चुका है। तीन महीनों से आयोग परीक्षा के नतीजे पर विधिक राय लेने की बात ही कर रहा है। नए वर्ष के कैलेंडर में पीएससी ने राज्यसेवा 2020 का कोई उल्लेख नहीं किया है।
दूसरी ओर पीएससी ने नए कैलेंडर के साथ आखिरी में टिप्पणी लिखी है कि परीक्षा कार्यक्रम संभावित है। तिथियों में परिवर्तन संभव है। लिहाजा 2020 पर चुप्पी और अनिश्चितता की इस टिप्पणी से अभ्यर्थियों को पीएससी के कार्यक्रम के अमल पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है। पीएससी के अधिकारी 2020 पर स्थिति स्पष्ट करने से भी इनकार कर रहे हैं। साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव आएंगे। ऐसे में आशंका है कि ओबीसी आरक्षण पर जारी विवाद से घिरी सरकार को राहत देने के लिए आयोग भी राज्यसेवा 2020 पर चुप्पी साधे बैठा है।
कौन की परीक्षा होगी कब