MPPSC: एडीपीओ का रिजल्ट जारी करने से पहले विधिक राय लेगा पीएससी
आचार संहिता के चलते मप्र लोकसेवा आयोग के सामने बनी स्थिति, अगले सप्ताह हो सकती है बैठक।
By Kapil Niley
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sun, 14 Apr 2024 09:09:28 PM (IST)
Updated Date: Sun, 14 Apr 2024 09:15:29 PM (IST)

MPPSC: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। अब मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) को रिजल्ट जारी के संबंध में फैसला लेने में समय लग रहा है, क्योंकि इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी है। ऐसे में विवाद की स्थिति न बने, इसके लिए आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मंथन करने में जुटे हैं। साथ ही विधिक राय लेने पर विचार किया जा रहा है।
![naidunia_image]()
2015 के बाद आयोग ने 2021 में 256 पदों के लिए एडीपीओ की भर्ती प्रक्रिया शुरू की। सालभर बाद 22 दिसंबर 2022 को परीक्षा करवाई गई। महज 13 दिन बाद 4 जनवरी 2023 को लिखित परीक्षा का परिणाम आया। 900 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ। 3 मार्च से 4 अप्रैल के बीच साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। अब आयोग के सामने दिक्कत खड़ी हो चुकी है कि रिजल्ट निकाले या फिर आचार संहिता हटाने का इंतजार किया जाए।
वरिष्ठ अधिकारियों की राय अलग-अलग
सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों का अलग-अलग मत बन रहा है। कुछ रिजल्ट निकालने की सिफारिश कर रहे हैं। इसके पीछे उनका तर्क है कि 2021 से प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार पहले ही काफी इंतजार कर चुके हैं। जबकि कुछ अधिकारियों का मानना है कि जून में रिजल्ट निकाला जाए। आचार संहिता के चलते विवाद खड़े हो सकते हैं। इस बीच अब विधिक राय लेने पर भी विचार होने लगा है।
अगले सप्ताह बैठक
वहीं रिजल्ट को 87:13 के फामूले पर भी तैयार करना बाकी है। आयोग के अधिकारी रवींद्र पंचभाई का कहना है कि आचार संहिता में रिजल्ट निकालने को लेकर आयोग मंथन करने में लगा है। इस बारे में विधिक राय लेंगे। उसके आधार पर आयोग निर्णय लेगा। वैसे अगले सप्ताह बैठक बुलाई जा सकती है।