MPPSC: सहायक संचालक कृषि के 71 पदों पर होगी भर्ती, 25 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन
भर्ती परीक्षा ऑफलाइन होगी। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा की तिथि 22 नवंबर 2026 को निर्धारित की गई है। परीक्षा से प ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 05 Jan 2026 10:31:42 PM (IST)Updated Date: Mon, 05 Jan 2026 10:32:26 PM (IST)
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग।HighLights
- सहायक संचालक कृषि के 71 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 25 अप्रैल से
- एमपीपीएससी ने जारी की अधिसूचना, 22 नवंबर 2026 को होगी परीक्षा
- सामान्य और ईडब्ल्यूएस लिए एक भी पद नहीं, 47 पद ओबीसी आरक्षित
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने लंबे समय बाद किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में सहायक संचालक के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है, कृषि क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी 25 अप्रैल से 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इसमें सामान्य और ईडब्ल्यूएस के एक भी पद नहीं हैं। सहायक संचालक कृषि में 71 पद निर्धारित किए गए हैं। सबसे अधिक 47 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित हैं।
अनुसूचित जाति (एससी) के 14 पद और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 10 पद आरक्षित किए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी के पास बीएससी के साथ कृषि में एमएससी की डिग्री होना अनिवार्य है, जिसमें कम से कम 50 फीसद अंक हों। वहीं, कृषि इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी इस पद के लिए पात्र माने जाएंगे।
भर्ती परीक्षा ऑफलाइन होगी। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा की तिथि 22 नवंबर 2026 को निर्धारित की गई है। परीक्षा से पहले 12 नवंबर से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।