नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) रविवार को राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2024 आयोजित करेगा। 23 पदों के लिए आठ हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अकेले इंदौर में ही 13 केंद्रों पर साढ़े छह हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में केंद्र बनाए गए हैं। आयोग ने आब्जर्वर नियुक्त करने के साथ ही परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ते तैनात किए हैं। इस वर्ष अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है, क्योंकि 2022 के बाद अब भर्ती निकली है।
आयोग ने दिसंबर 2023 में परीक्षा संबंधी अधिसूचना जारी की थी। उस समय केवल 13 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। बाद में अभ्यर्थियों की आपत्ति और प्रदर्शन के बाद पदों की संख्या बढ़ाकर 23 कर दी गई। इनमें से 10 पद विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने जोड़े हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेशभर में इंजीनियरिंग से जुड़े लगभग 400 पद रिक्त हैं।
450 अंकों की होगी परीक्षा
लिखित परीक्षा का पैटर्न नया होगा। परीक्षा 12 बजे से शुरू होगी। इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर 150 अंकों का होगा, जिसमें सामान्य अध्ययन से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर 300 अंकों का होगा, जिसमें संबंधित विषय से जुड़े 100 प्रश्न रहेंगे। इस प्रकार कुल लिखित परीक्षा 450 अंकों की होगी। आयोग के अधिकारी रवींद्र पंचभाई ने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।