नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सांवेर विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में आमजन की सुविधा के लिए श्मशान घाट, मुक्तिधामों का सुंदरीकरण किया जाएगा। वहीं 30 ग्रामों में 90 लाख रुपये की लागत से नए श्मशान घाट बनाए जाएंगे। सांसद शंकर लालवानी ने ग्रामीणों की मांग पर 30 श्मशान घाट बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की है।
जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र की 110 ग्राम पंचायतों में मुक्तिधाम संवारे जाएंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि पहले चरण में श्मशान स्थल पर घाट और शैया बनाई जाएगी। वहीं दूसरे चरण में बाउण्ड्रीवॉल, शोकसभा हॉल एवं कुर्सी, गार्डन, चौकीदार कक्ष और अन्य निर्माण किए जाएंगे। मंत्री सिलावट ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर सांसद लालवानी ने सांसद निधि से 30 ग्रामों में 90 लाख रुपये की लागत से श्मशान घाट निर्माण की स्वीकृत दी है।
यहां पर तीन-तीन लाख रूपये के श्मशान घाट-मुक्तिधाम बनेंगे। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खामोद आंजना, मकोडिया-मच्छूखेडी, अर्जुन बरोदा, सिमरोल खाण्डाखेडी, लालाखेडा, पलासिया, शिवनी-गढी, बावलियाखूर्द, बडोदियाखान, किठोदा, जामोदी, पानोड-चिमली, कदवाली बुजुर्ग, हिण्डोलिया, बलघारा, अजनोद रेलवे स्टेशन, हासाखेडी, नागपुर, माताबरोडी, धतुरिया-कमल्याखेडा, चित्तोडा आदि में निर्माण होंगे।
इसे भी पढ़ें... 60 फीट चौड़ी सड़क बनी तो इंदौर में 300 से ज्यादा मकान टूटेंगे, 750 परिवार होंगे प्रभावित, सर्वे में खुलासा