नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शेयर व्यवसायी ने अनलिस्टेड सस्ते शेयर बेचने का झांसा देकर मुंबई के एक शेयर कारोबारी को सवा करोड़ रुपये की चपत लगा दी। झांसा देने के लिए आरोपित ने बैंक की सील लगाकर फर्जी स्लिप भी भेजी थी। अपराध शाखा ने केस दर्ज कर आरोपित को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रतीक राजू खंडेलवाल निवासी मलाड ईस्ट मुंबई ने आरोपित अभिषेक भट्ट निवासी चिकित्सक नगर के खिलाफ रिपोर्ट की है। प्रतीक के मुताबिक उसकी दोस्त धर्मेश कुंजन(मुंबई) के माध्यम से अभिषेक से मुलाकात हुई थी।
आरोपित ने अनलिस्टेड शेयर का व्यवसायी बताया और कहा कि उसके पास ईएसडीएस कंपनी के 75 हजार शेयर है जिसे 295 रुपये प्रति शेयर बेचेगा। उसने प्रतीक से 2 करोड़ 21 लाख रुपये में सौदा कर लिया। आरोपित ने दस्तावेज भी भेजे जिससे प्रतीक को उस पर विश्वास हो गया और रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिये। कईं दिनों तक शेयर ट्रांसफर न होने पर धोखाधड़ी का पता चला। अभिषेक बहाने बनाने लगा।
शिकायत का बोला तो उसने एक करोड़ पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन 1 करोड़ 16 लाख के लिए बहाना बनाने लगा। उसने एक बार बैंक की फर्जी सील लगी स्लिप भेजी और कहा कि रुपये खाते में जमा करवा दिए है। अपराध शाखा ने मामले की जांच की और बुधवार को केस दर्ज कर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया।
राऊ पुलिस ने आइटी फ्यूचरटेक पेट्रीवन प्राइवेट कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अंकित हीरालाल चतुर्वेदी(मुंबई) के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक आरोपित ने कंपनी का गुप्त डेटा चुरा लिया था। जानकारी मिलने पर कंपनी से निकाल दिया था। कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने कम्प्यूटर का स्क्रीन शाट पेश किए और बुधवार को फरियादी शिवाशेखर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।