
Murder in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला गैंग के सदस्यों ने रविवार रात एमआर की तलवार और चाकू मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने गोलियां भी चलाईं और घरों में तोड़फोड़ की। हमले में महिला सहित चार लोग घायल हैं। पंढरीनाथ थाने के समीप हुई इस वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार को ही पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने बदमाशों की चेकिंग के लिए डोमिशन मार्च निकाला था। शहर में 15 दिनों में यह छठी हत्या हुई है।
घटना रात करीब आठ बजे कबूतरखाना चौक में की गई। आरोप है कि हत्या, हत्या की कोशिश, लूट और अवैध वसूली जैसे अपराधों में शामिल गुंडा रिजवान उर्फ रिज्जू लाला अपने साथी गोलू बारी, मोनू, शानू, आबिद, गुलाम रसूल, गुलाम नबी, बादशाह, फिरोज आदि के साथ आया और पीड़ित यूसुफ अब्बासी, सईद अब्बासी, शरीफ अब्बासी, मीनू अब्बासी पर तलवार व चाकुओं से हमला कर दिया।
आरोपितों ने यूसुफ अब्बासी के बेटे शानू उर्फ मोहम्मद रियाज को देख उस पर भी हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन उसको निजी अस्पताल ले गए, डाक्टर ने एमवाय रेफर किया। वहां डाक्टर ने घायल शानू को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर एडीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा और पंढरीनाथ थाने का बल पहुंचा गया, लेकिन आरोपित घरों से फरार हो चुके थे। आरोप है कि बदमाशों ने महिलाओं की तरफ भी गोलियां चलाईं। आरोपितों ने स्टेशनरी की दुकान को लूटा और यूसुफ के पड़ोसी अशफाक पहलवान के घर पर गोली चला कर कांच फोड़ दिए।
पुलिसवालों को बोलते रहे, बदमाशों ने हमला कर दिया
घटना की शुरुआत शाम करीब साढ़े छह बजे हुई। गली में अफजल, बिलाल, शानू, मो. अकरम क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान नशे में गोलू आया और अफजल के सिर में बैट मार दिया। सभी थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट लिखवाने लगे। महिला एसआइ ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। रहवासियों ने कहा कि गोलू ने साथियों को एकत्र कर लिया है कि वह घर पर हमला करने वाला है। पुलिसवालों ने ध्यान नहीं दिया और शानू की हत्या कर दी गई। घटना के काफी देर बाद पुलिसकर्मी मौके पर आए।
इवेंट कंपनी संचालक की हत्या में छूटा गुंडा
शानू की हत्या ने कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। शनिवार को ही पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने राजवाड़ा से सभी संवेदनशील क्षेत्रों में डोमिनशन मार्च निकाला था। इस दौरान विभिन्न अपराधों में लिप्त बदमाशों को पकड़ने के निर्देश भी दिए थे। रिजवान एमआइजी थाना क्षेत्र का सूचीबद्ध गुंडा है। सलमान लाला गैंग के लिए काम करता है। फरवरी में ही रिजवान को इवेंट कंपनी संचालक तुषार संगर हत्याकांड में गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद वह कबूतरखाना क्षेत्र स्थित ससुराल में रहता था। गुंडा बाहर घूमता रहा और एमआइजी पुलिस ने उसकी जानकारी तक नहीं जुटाई।
पुलिसवालों की मिलीभगत से बिक रहा ड्रग
रहवासियों ने पंढरीनाथ टीआइ अनिल गुप्ता पर आरोप लगाया कि उनकी सांठगांठ से क्षेत्र में ड्रग्स बिक रहा है। हत्या में शामिल आरोपित गांजा और एमडीएमए बेचते हैं। पुलिसवालों को भी पता था कि रिजवान कबूतरखाना में रहता है। काम्बिंग गश्त में छोटे-मोटे अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों ने रिजवान से पूछताछ तक नहीं की।
पुलिस चूक की जांच होगी
दोनों पक्षों में तीन वर्ष पुराने दुष्कर्म के केस को लेकर अनबन चल रही थी। रिजवान का घर टूट चुका है। एमआइजी और पंढरीनाथ थाने की पुलिस से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में कहां चूक की इसकी जांच करवाई जाएगी।
-मकरंद देऊस्कर पुलिस आयुक्त