
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Music Album In Indore । संगीत के क्षेत्र में शहर के युवाओं द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है। युवा संगीत के क्षेत्र में नित नए आयाम रच रहे हैं। ऐसे ही क्रम में शहर की युवा कलाकारों का म्यूजिक एलबम लांच हुआ। ‘प्यार की राहों में’ शीर्षक को लिए तैयार किए गए इस म्यूजिक एलबम में न केवल शहर की गायिका ने अपनी आवाज दी है बल्कि इसमें इंदौर के कलाकारों ने अभिनय भी किया और संगीत भी दिया।
गायिका साधना जेजुरिकर द्वारा इस एलबम में गीत गाया गया है। इस रोमांटिक गीत के वीडियो में दीपिका बिस्वास और यश कदम के साथ वे भी नजर आ रही हैं। इस गीत को कैलाश काशीनाथ पवार ने निर्देशित किया है और संगीत राजा अली का है। गीत की कोरियोग्राफी अनिकेत गायकवाड़ और रोहित कदम ने की है।
साधना जेजुरिकर कहती हैं कि ‘प्यार की राहों में’ गीत प्यार करने वालों की भावनाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। गायन से लेकर उसके फिल्मांकन तक में भावों पर बहुत ध्यान दिया गया है। यूं तो यह प्यार भरा गीत है लेकिन इसमें वियोग की भी बात है और मिलन की भी जिसे श्रोताओं द्वारा पसंद किया जा रहा है। इसकी शूटिंग शहर के आसपास की लोकेशन और देश के अन्य भागों में की गई है। यह एलबम सभी प्रमुख आडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि साधना गजल गायिका है।वे 1992 से आकाशवाणी इंदौर के लिए गजल शैली में गा रही हैं। दो बार मध्य प्रदेश सरकार का लता मंगेशकर जिला पुरस्कार प्राप्त करने वाली यह गायिका 2014 में विक्रम पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं।