My Home Hotel : होटल में ग्राहक लुटाते थे डांसर्स पर पैसा, 'पति' उसे बटोरते थे
My Home Hotel : माय होम होटल में खुद को डांसर्स का पति बताने वाले युवक उठाते थे ग्राहकों द्वारा उड़ाया गया पैसा।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 07 Dec 2019 09:55:40 AM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Dec 2019 08:21:28 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। My Home Hotel जीतू सोनी के माय होम होटल को लेकर रोज नाया खुलासा हो रहा है। होटल से छुड़ाई गई महिलाओं को उनके पतियों को सौंपने के संबंध में हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। पतियों की तरफ से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में इंदौर एसएसपी ने शपथ- पत्र पेश किया। इसमें कहा गया कि खुद को महिलाओं का पति बताने वाले युवक होटल में काम करते थे। महिलाएं डांस करती थीं और ये युवक ग्राहकों द्वारा महिलाओं पर लुटाए गए रुपए इकट्ठा करते थे। ये युवक तो खुद मानव तस्करी के मामले में शामिल हैं। मालूम हो, माय होम होटल मुक्त कराई गईं महिलाओं को पुलिस ने जीवन ज्योति आश्रम में रखा है। इनमें से छह के पतियों ने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर मांग की थी कि उनकी पत्नियों को उन्हें सौंप दिया जाए।
अतिरिक्त महाधिवक्ता रवींद्रसिंह छाबड़ा ने बताया कि शुक्रवार को पेश शपथ-पत्र में कहा गया है कि महिलाओं को विटनेस प्रोटेक्शन स्कीम के प्रावधानों के तहत जीवन ज्योति आश्रम में रखा गया है। वहां उनके खाने और दवाई का पूरा इंतजाम है। माय होम होटल में बार संचालित होता था।नियमानुसार बार में 21 साल से कम उम्र के किसी व्यक्ति से काम नहीं कराया जा सकता, लेकिन ऐसा हो रहा था।
महिलाओं ने बयान में कहा था, आधा हिस्सा जीतू लेता था
महिलाओं ने धारा 164 के तहत दिए बयान में बताया है कि वे बार में डांस करती थीं और खुद को पति बताने वाले युवक ग्राहकों द्वारा लुटाए गए रुपए एकत्रित करते थे। इनमें से आधा हिस्सा जीतू रखता था व कुछ युवकों को मिलता था। बाद में कुछ रुपए उन्हें मिलते थे। इस तरह से खुद को पति बताने वाले युवक तो पत्नी से व्यापार करवा रहे थे।