झरने की खूबसूरती को लॉन्ग एक्सपोजर टेक्निक से कर सकते हैं कैद
इंदौर। नईदुनिया रिपोर्टर झरने को यदि कैमरे से कैद करना है तो वह काम बड़ी ही आसानी से कि
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 11 Sep 2019 04:00:42 AM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Sep 2019 04:00:42 AM (IST)
इंदौर। नईदुनिया रिपोर्टर
झरने को यदि कैमरे से कैद करना है तो वह काम बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है, लेकिन फोटो में यदि झरने का बहाव, गति दिखाना है तो उसके लिए थोड़ी तकनीक समझना जरूरी है। इस तरह के फोटो शूट करते वक्त लॉन्ग एक्सपोजर देना होता है और ऑपरेचर को क्लोज करना पड़ता है। इसके अलावा आईएसओ का भी ध्यान रखना पड़ता है। फोटोग्राफी से जुड़ी ऐसी ही कई जानकारियां देने के लिए मंगलवार को बामनिया कुंड पर खास वर्कशॉप आयोजित की गई। इंदौर फोटोग्राफर एंड वीडियोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा यह वर्कशॉप आयोजित की गई थी।
इसमें शहर के 30 से अधिक फोटोग्राफर शामिल हुए थे। वर्कशॉप में बलवंत सिंह चौहान ने बताया कि गिरते पानी को यदि लॉन्ग एक्सपोजर के जरिए शूट किया जाए तो पानी में गति भी नजर आएगी और वह दूधिया इफेक्ट भी देगा। यदि यह तकनीक इस्तेमाल नहीं करते तो उसमें जड़ता नजर आती है। इस तरह की फोटोग्राफी में ट्रायपॉट का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। इसके अलावा यहां पैनिंग फोटोग्राफी के बारे में भी बताया। इस वर्कशॉप के संयोजक सोनू गायकवाड़ थे।