इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि), NCLT Indore Bench। नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) इंदौर खंडपीठ शुरू हो रही है। ट्रिब्यूनल की देश में यह 15वीं खंडपीठ होगी। इंदौर के पीपल्याहाना क्षेत्र की आनंदवन भवन में एनसीएलटी का कार्यालय और न्यायालय कक्ष होगा। इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) ने ट्रिब्यूनल के लिए कार्यालय तैयार कर केंद्रीय कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय को सौंप दिया है। मंत्रालय ने इंदौर खंडपीठ के लिए उप पंजीयक और प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। अगस्त तक न्यायिक सदस्यों की नियुक्ति होकर खंडपीठ में प्रकरणों की सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है। ट्रिब्यूनल को कार्पोरेट कंपनियों के विवाद, विलय, अधिग्रहण, बैंककरप्सी कोड और कंपनी एक्ट के तहत विवादों में न्याय निर्णय का अधिकार होता है। इंदौर में शुरू हो रही एनसीएलटी की खंडपीठ का न्याय क्षेत्र पूरा मध्य प्रदेश होगा और प्रदेश में कंपनियों से जुड़े विवादों की सुनवाई यहां हो सकेगी। अभी इंदौर समेत मप्र से जुड़े कंपनी विवादों की सुनवाई अहमदाबाद में होती है।
कई वर्षों से इंदौर में एनसीएलटी खंडपीठ शुरू करने की मांग चल रही थी। यूपीए सरकार के दौर में सचिन पायलट के कंपनी मामलों के मंत्री रहते ग्वालियर में एनसीएलटी खंडपीठ की स्थापना की घोषणा हुई थी। इसके बाद इंदौर के तमाम कार्पोरेट्स, सीए व वकीलों ने किसी अन्य शहर में खंडपीठ स्थापित करने के निर्णय का विरोध करते हुए इंदौर में खंडपीठ स्थापित करने की मांग की थी। बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।
तैयारी तेज
- 8 मार्च 2019 को केंद्र सरकार ने की थी एनसीएलटी की खंडपीठ इंदौर में स्थापित करने की घोषणा
- 4 हजार वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्रफल में ट्रिब्यूनल कार्यालय और न्यायालय कक्ष तैयार
- 15वीं खंडपीठ इंदौर में होगी, उप पंजीयक और प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त
अब तक...
- इंदौर समेत पूरे मप्र के मामलों की सुनवाई अहमदाबाद में होती है।
अभी इन स्थानों पर हैं खंडपीठें दिल्ली में मुख्य खंडपीठ के साथ अहमदाबाद, प्रयागराज, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, गुवाहाटी, हैदराबाद, अमरावती, जयपुर, कोची, कोलकाता और मुंबई में एनसीएलटी की खंडपीठ हैं।
सीए ब्रांच और वकीलों ने की था मांग
इंदौर सीए ब्रांच व वकीलों के संगठनों ने सुमित्रा महाजन के लोकसभा अध्यक्ष रहते फिर से एनसीएलटी की खंडपीठ इंदौर में शुरू करने की मांग उठाई। 8 मार्च 2019 को केंद्र सरकार ने एनसीएलटी की खंडपीठ इंदौर में स्थापित करने की घोषणा कर दी। हालांकि अब तक दो वर्ष बीत गए हैं। मार्च में इंदौर विकास प्राधिकरण ने 4 हजार वर्गफीट का ट्रिब्यूनल कार्यालय और न्यायालय कक्ष तैयार कर सौंप दिया। इंदौर में यह 15वीं खंडपीठ होगी।
अहमदाबाद खंडपीठ में लंबित हैं 600 मामले
इंदौर सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए पंकज शाह के अनुसार, मप्र से जुड़े कंपनियों के 600 मामले एनसीएलटी की अहमदाबाद खंडपीठ में लंबित हैं।
कार्यालय तैयार होकर मिल चुका है। बुनियादी कार्य का काम जारी है। स्टाफ की नियुक्ति और खंडपीठ के माननीय न्यायिक सदस्यों की नियुक्ति के बाद इंदौर खंडपीठ में सुनवाई शुरू हो जाएगी। अगस्त तक इंदौर खंडपीठ शुरू हो जाएगी। - केपीएस सुरेश, उप पंजीयक, एनसीएलटी खंडपीठ इंदौर