NEET UG Results: नीट यूजी दोबारा होगी या नहीं, इसे लेकर असमंजस बरकरार, 3 जून के बाद याचिका दायर करने वाले करेंगे अपील
इधर 75 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा आयोजित करने के फैसले के खिलाफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की अपील पर युगलपीठ मंगलवार को ही स्टे दे चुकी है। हाई कोर्ट एनटीए और अभ्यर्थियों की अपीलों पर अब 10 जुलाई को एक साथ सुनवाई करेगी। इसके बाद ही तय होगा कि नीट-यूजी दोबारा होगी या नहीं। होगी भी तो कितने अभ्यर्थियों के लिए।
Publish Date: Wed, 02 Jul 2025 10:45:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 03 Jul 2025 12:35:42 AM (IST)
यूजी-परीक्षा दोबारा होगी या नहीं, असमंजस जारी।HighLights
- तीन जून के बाद याचिका दायर करने वाले दायर करेंगे अपील।
- दोबारा होने वाली परीक्षा में शामिल करने की अब करेंगे मांग।
- इंदौर हाई कोर्ट खंडपीठ में सभी की सुनवाई एक साथ होगी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। नीट यूजी दोबारा होगी या नहीं, इसे लेकर असमंजस बरकरार है। परीक्षा के दौरान हुई अव्यवस्थाओं को लेकर हाई कोर्ट में 107 से ज्यादा याचिकाएं दायर हुई थीं। एकलपीठ ने सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा लेने का आदेश दिया था जिन्होंने 3 जून से पहले याचिका दायर की थी। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 75 है। शेष बचे 32 याचिकाकर्ता एकलपीठ के इस आदेश को चुनौती देते हुए अपील दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। इनका कहना है कि परीक्षा केंद्र की बिजली गुल की वजह से वे भी पर्चा हल नहीं कर पाए थे, इसलिए उनकी भी दोबारा परीक्षा होना चाहिए।
![naidunia_image]()
- चार मई को एनटीए ने देशभर में नीट-यूजी आयोजित की थी। परीक्षा के लिए इंदौर में 49 सेंटर बनाए गए थे। परीक्षा के दिन शहर में जोरदार वर्षा के चलते पूरे शहर की बिजली गुल हो गई।
- परीक्षा केंद्रों पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से कई परीक्षा केंद्र में अंधेरा छा गया और परीक्षार्थियों को मोमबत्ती की रोशनी में परीक्षा देना पड़ी।
- परीक्षा के दौरान हुई अव्यवस्था को लेकर अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। एकलपीठ ने इन याचिकाओं में फैसला सुनाते हुए एनटीए से कहा था कि वह ऐसे सभी अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करे, जिन्होंने तीन जून से पहले याचिका दायर की थी।
कोर्ट ने तीन जून या इसके बाद याचिका दायर करने वालों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी। अब ऐसे 32 अभ्यर्थी एकलपीठ के इस फैसले को चुनौती देंगे। एकलपीठ के फैसले पर लग चुकी है रोक
एनटीए ने एकलपीठ के 75 अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने के आदेश को चुनौती देते हुए अपील दायर की है। मंगलवार को हुई सुनवाई में परीक्षा दोबारा आयोजित करने के आदेश पर रोक लग चुकी है।
हमने तैयारी कर ली है
हमने उन सभी 32 अभ्यर्थियों की ओर से अपील दायर करने की तैयारी कर ली है जिन्होंने तीन जून या इसके बाद याचिका दायर की थी। हम एकलपीठ के आदेश में संशोधन कर इन सभी 32 अभ्यर्थियों को दोबारा होने वाली परीक्षा में शामिल करने की मांग करेंगे।
एडवोकेट मृदुल भटनागर (याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों के वकील)