Indore Sharjah Flight: इंदौर से शारजाह के लिए शुरू होने जा रही नई उड़ान
Indore Sharjah Flight: सप्ताह में तीन दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी संचालन। एयर इंडिया की आखिरी उड़ान इंदौर से दुबई के हुई रवाना।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 21 Mar 2023 10:03:32 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Mar 2023 10:03:32 AM (IST)

Indore Sharjah Flight: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल में हवाई यात्राओं का विस्तार हो रहा है। इंदौर से शारजाह के लिए जल्द ही सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित होंगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस इन्हें संचालित करेगी। दुबई के बाद शारजाह की उड़ानें शुरू होने से इंदौर से चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हो जाएंगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पहले ही दुबई के लिए उड़ान की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू कर दी है।
Indore Sharjah Flight: 30 मार्च से इंदौर से दुबई के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान होगी संचालित
इंदौर से दुबई के बीच संचालित की जा रही एयर इंडिया की आखिरी उड़ान सोमवार को रवाना हुई। दुबई से वापस आने के बाद इसका संचालन बंद हो जाएगा। इसके स्थान पर 30 मार्च से एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा दुबई के लिए उड़ान शुरू की जाएगी। यह उड़ान शुक्रवार को इंदौर से रवाना होगी और गुरुवार को दुबई से वापस आएगी। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि इंदौर से शारजाह की उड़ान के लिए 180 पैसेंजर की क्षमता के विमान का उपयोग किया जाएगा। लंबे समय से इंदौर से दुबई के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने की मांग ट्रेवल एससोसिएशनों द्वारा की जा रही थी। कोविड से पहले इंदौर से दुबई के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित की जा रही थीं। शारजाह के लिए उड़ानें शुरू होने से इंदौर से दुबई जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। शारजाह से 30 मिनट का सड़क मार्ग से सफर कर लोग दुबई पहुंच सकेंगे।
इंदौर से 10.30 बजे होगी रवाना
एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को इंदौर से शारजाह के लिए उड़ानें शुरू की जा रही हैं। इंदौर से सुबह 10.30 बजे विमान शारजाह के लिए उड़ान भरेगा और यूएई के समय अनुसार 12.10 बजे शारजाह पहुंचेगा, जबकि यूएई के समय अनुसार तड़के 3 बजे शारजाह से उड़ान भरकर विमान सुबह 7.30 बजे इंदौर पहुंचेगा।