नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। पातालपानी से कालाकुंड तक 20 जुलाई से प्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन शुरू हुई, तो माना रहा था कि इसके लिए इंदौर से पातालपानी रेलवे स्टेशन तक सीधी ट्रेन सुविधा भी मिलने लगेगी। मगर, हेरिटेज ट्रेन के संचालन को एक माह से अधिक हो गया फिर भी रतलाम मंडल ने इसकी कोई प्लानिंग नहीं की।
इस कारण इंदौर-महू के पर्यटकों को पातालपानी स्टेशन तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में हेरिटेज ट्रेन फुल चल रही है। इस ट्रेन के लिए पर्यटकों को महू से पातालपानी स्टेशन तक निजी वाहनों से जाना पड़ता है।
यहां करीब एक किमी की सड़क बारिश के दौरान काफी खराब हो चुकी है। इसके चलते वाहन आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर से पातालपानी रेलवे स्टेशन तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग भी की थी।
बावजूद इसके रेलवे ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि इस संबंध में हमारे पास अधिकारिक तौर पर किसी तरह की सूचना नहीं है।
इंदौर से रोजना सुबह 9.15 बजे डेमू ट्रेन महू के लिए रवाना होकर 10.20 बजे महू पहुंचती है। इसी ट्रेन का पातालपानी तक विस्तार करने पर यह ट्रेन 10.55 बजे तक पातालपानी स्टेशन पहुंच सकती है। पातालपानी से हेरिटेज ट्रेन का संचालन सुबह 11.05 बजे होता है।
वापसी में शाम 5 बजे महू से इंदौर के लिए डेमू ट्रेन रवाना होती है। इस ट्रेन को पातालपानी से चलाया जा सकता है, ताकि वापसी में यात्री इसी ट्रेन से सीधे इंदौर रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकें।