इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Cloth Market Association Indore । श्रीमंत महाराज तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के चुनावों की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। दो साल से चुनाव टल रहे थे। बीते दिनों राखी, गणेशोत्सव और पर्यूषण के कारण भी चुनाव कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया। आखिरकार चुनावों की प्रक्रिया 22 सितंबर से नामांकन पत्र वितरण के साथ शुरू होगी। पांच अक्टूबर को मतदान होगा। करीब 30 वर्षो बाद क्लाथ मार्केट में ऐसे व्यापारियों को सदस्यता भी दी जा रही है जो अनरजिस्टर्ड श्रेणी (जीएसटी) के हैं।
क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के चुनाव संपन्न करवाने के लिए श्री वैष्णव ट्रस्ट के पुरुषोत्तमदास पसारी और रामेश्वर मूंदड़ा को चुनाव संयोजक बनाया गया है। बुधवार सुबह यानी 22 सितंबर से नामांकन पत्र मिलना शुरू होंगे और 23 सितंबर शाम सात बजे तक चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार नामांकन फार्म ले सकेंगे। 24 को नामांकन दाखिल होंगे। 25 को नामांकन की जांच के बाद सूची प्रकाशित की जाएगी। 27 सितंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 को अंतिम सूची प्रकाशित होगी और पांच अक्टूबर को मतदान होगा।
छह अक्टूबर दोपहर मतगणना शुरू होगी और परिणाम घोषित होंगे। संस्था के सदस्यों को सदस्यता शुल्क जमा करवाने के लिए मतदान से तीन दिन पहले तक यानी दो अक्टूबर तक का समय दिया गया है। इस साल संस्था ने सदस्यता शुल्क बढ़ाकर 3100 रुपये कर दिया गया है। सदस्यता शुल्क जमा करने वाले सदस्यों को ही मतदान व चुनाव लड़ने का अधिकार होगा। संस्था दो स्कूल, गर्ल्स कालेज के साथ अस्पताल और नर्सेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी संचालित करता है। इसे शहर के सबसे धनी व्यापारिक संगठन के रूप में भी पहचाना जाता है।
पुराने में से ज्यादातर मैदान में
क्लाथ मार्केट एसोसिएशन में फिलहाल 800 से ज्यादा सदस्य है। इस साल पहली बार संस्था में ऐसे व्यापारियों को सदस्यता के लिए दरवाजे खोले गए हैं जिनके पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं है। इससे पहले 1988-1989 से संस्था में अनरजिस्टर्ड व्यापारियों के लिए सदस्यता बंंद कर दी गई थी। नई क्लाथ मार्केट की स्थापना के समय ऐसा किया गया था। अब ऐसे तमाम व्यापारी जो क्लाथ मार्केट परिसर में कारोबार कर रहे हैं भले ही उनके पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं है वे भी संस्था की सदस्यता ले सकेंगे।
कुल 21 कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों के लिए चुनाव होंगे। हर सदस्य को 21 वोट डालना होंगे। बाद में इनमें से 6 पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि हंसकुमार जैन के नेतृत्व वाली मौजूदा कार्यकारिणी में से 15 से 17 पदाधिकारी फिर से चुनावी मैदान में होंगे। इसके साथ करीब 10 नए नामों के भी चुनावी मैदान में उतरने की उम्मीद की जा रही है।