एमपी में पीजी रिजल्ट में देरी से अटके स्टूडेंट्स, उच्च शिक्षा विभाग ने कहा 20 सितंबर तक प्रवेश दो
इस साल प्रदेश में पीजी के रिजल्ट में देर हो गई है। इसके चलते अब कॉलेजों को ये समस्या आ रही है कि वो स्टूडेंट्स को अगली क्लास के लिए प्रमोट नहीं कर पा रहे हैं। अब उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 20 सितंबर तक रिजल्ट घोषित कर दें।
Publish Date: Sat, 07 Sep 2024 11:28:54 AM (IST)
Updated Date: Sat, 07 Sep 2024 11:47:13 AM (IST)
कॉलेजों में अभी तक घोषित नहीं किए हैं पीजी के रिजल्ट।HighLights
- उच्च शिक्षा विभाग ने 15 सितंबर तक रिव्यू रिजल्ट का कहा।
- स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने में आसानी होगी।
- अक्टूबर-नवंबर तक समाप्त होगी इनकी पूरक परीक्षा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। स्नातक और स्नातकोत्तर के रिजल्ट में देरी के चलते विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने को लेकर कॉलेजों को दिक्कतें आ रही है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाई है।
अब कॉलेजों को स्नातक द्वितीय-तृतीय और चतुर्थ वर्ष और स्नातकोत्तर तीसरे सेमेस्टर में बीस सितंबर तक प्रवेश दे सकेंगे। उधर विभाग ने विश्वविद्यालय को जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित करने पर जोर दिया है।
स्नातक पाठ्यक्रम की वार्षिक परीक्षा के मुख्य रिजल्ट भले घोषित हो गए है, लेकिन अभी विश्वविद्यालय ने रिव्यू रिजल्ट नहीं दिए है। इसके पीछे वजह यह है कि कॉपियों का मूल्यांकन होना है।
उच्च शिक्षा विभाग ने पंद्रह सितंबर तक रिव्यू रिजल्ट निकालने पर जोर दिया है। ताकि विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने में आसानी है।
![naidunia_image]()
वैसे विभाग ने उन विद्यार्थियों को अस्थायी प्रवेश देने के निर्देश दिए है, जो एक या दो विषय में फेल हो चुके हैं। इनकी पूरक परीक्षा अक्टूबर-नवंबर तक समाप्त होना है।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने भी स्नातक की पूरक परीक्षा अक्टूबर तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित की है। अगले कुछ दिनों में पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाएगा।