इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Hallmarking Rules। सोने के गहनों में हालमार्किंग अब छह श्रेणियों में होगी। केंद्र सरकार ने बीआइएस के नियमों में संशोधन की अधिसूचना जारी कर हालमार्किंग की श्रेणियां दोगुनी कर दी है। अनिवार्य हालमार्किंग लागू करने के बाद से सब तक सिर्फ तीन श्रेणियों में ही हॉलमार्क देने और गहनों को बेचने की अनुमति थी। बीते दिनों मप्र सराफा एसोसिएशन की आपत्ति और सुझाव के बाद हालमार्किंग में शामिल कैरेट्स की श्रेणियों को बढ़ाया गया है।
अब हालमार्किंग 14 कैरेट, 18 कैरेट, 20 कैरेट, 22 कैरेट, 23 कैरेट और 24 कैरेट की हो सकेगी। इससे पहले तक केंद्र सरकार ने हालमार्किंग का जो खांका पेश किया और लागू किया था उसमें सिर्फ तीन श्रेणियों 14, 18 और 22 कैरेट में ही गहनों को हालमार्क देने का प्रविधान था। मप्र सराफा एसोसिएशन ने सवाल खड़ा किया था कि प्रदेश और प्रदेश के बाहर 20, 21 से लेकर 24 कैरेट के गहने भी बनाए और बेचे जाते हैं। प्रावधान में इन गहनों को हालमार्क देने का नियम ही नहीं है।
सराफा एसोसिएशन से संबंधित ज्वैलर्स डेवलपमेंट एसोसिएशन ने इसके साथ ही कुछ ओर विसंगतियों को लेकर हाई कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी थी। इसमें सवाल खड़ा किया गया था कि मप्र के चुनिंदा बड़े शहरों में सिर्फ 18 हालमार्किंग सेंटर है। बीते महीने उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से हालमार्किंग की विसंगतियों पर मप्र सराफा एसोसिएशन के सचिव संतोष सर्राफ ने सीधे बात करते हुए विसंगितयों की ओर ध्यान दिलाया था। इंदौर सराफा एसोसिएशन के सचिव अविनाश शास्त्री के अनुसार 15 जून से लागू हालमार्क कानून में उन्हीं सुझावों के अनुसार संशोधन किया गया है। फिलहाल अनवार्य हालमार्किंग को उन्हीं जिलों में लागू किया गया है जहां हालमार्किंग सेंटर उपलब्ध है।
ताजा स्थिति में इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सतना, देवास और रतलाम में सेंटर है। अन्य तमाम जिले वह भले धार हो या खंडवा और खरगोन जहां हाल मार्किंग के लिए सेंटर नहीं है वहां अभी कानून लागू नहीं होगा। उज्जैन में भी आज की स्थिति में हालमार्किंग सेंटर नहीं है। हालांकि एक सप्ताह में वहां सेंटर खुलने की बात की जा रही है, ऐसे में सेंटर खुलने के बाद उज्जैन के ज्वैलर्स हालमार्किंग के दायरे में आ जाएंगे।
इंदौर सराफा एसोसिएशन के सचिव अविनाश शास्त्री के अनुसार पुराने प्रस्ताव के लागू होने के बाद डर था कि हालमार्किंंग के बाद ज्वैलर्स को स्टाक के कई गहने गलाना पड़ सकते हैं। अब ऐसा नहीं है। असल में सरकार ने दो छूट दी है 1 सितंबर तक बिना हालमार्किंग के गहने भी बेचे जा सकेंगे। इस अवधि में कोई कार्रवाई नहीं होगी। हालमार्किंग में 20,21, 23 और 24कैरेट की श्रेणी का नोटिफिकेशन जारी ह9ने से ज्यादातर स्टाक खुद ब खुद नियमों के दायरे में आ जाएगा। 2 ग्राम तक वजन के गहनों को भी हालमार्क से मुक्त रखा गया है।