Voter ID: अब स्पीड पोस्ट से घर आएगा वोटर कार्ड, मोबाइल पर मिलेगा मैसेज
Voter ID: इसके लिए वोटर्स को कोई फीस नहीं देना होगा। भारत निर्वाचन आयोग इसका खर्च उठाएगा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Sat, 22 Apr 2023 10:09:58 AM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Apr 2023 02:28:00 PM (IST)

Voter ID: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अब वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद कलेक्ट्रेट और तहसील दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब घर बैठे स्पीड पोस्ट के जरिये कार्ड पहुंचाया जाएगा। पहले वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ की हुआ करती थी, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने डाक विभाग को यह जिम्मेदारी दी है।
प्रदेश के सभी जिलों में अप्रैल माह से स्पीड पोस्ट के जरिये कार्ड पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए वोटर्स को कोई फीस नहीं देना होगा। भारत निर्वाचन आयोग इसका खर्च उठाएगा। सिर्फ अब ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन वोटर आईडी बनवाने के लिए आवेदन करना होगा। ई-पिक नंबर जनरेट होने के बाद कार्ड घर पहुंचा दिया जाएगा, लेकिन फॉर्म में सारी डिटेल्स सही भरना होगा। वोटर जो भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फॉर्म में दर्ज करेंगे, उस पर स्पीड पोस्ट का मैसेज आएगा। इससे कार्ड की ट्रेकिंग में आसानी होगी।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई को
जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीपी शर्मा के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष व सचिव, जिला अभिभाषक संघ इंदौर के सहयोग से 13 मई को जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत लगेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश आसिफ अहमद अब्बासी ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित आपराधिक प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरण, चेक बाउंस प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, वैवाहिक, भरण-पोषण, श्रम विवाद प्रकरण, भू-अर्जन प्रकरण तथा सिविल संबंधी प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत में किया जाएगा।