इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजवाड़ा क्षेत्र में खरीदी के लिए जाने वाले लोग अभी तक यहां की पार्किंग में अपनी कार व दो पहिया वाहनों की निश्शुल्क पार्किंग करते थे। नगर निगम ने इसे स्मार्ट पार्किंग में तब्दील किया है। ऐसे में अब यहां पर कार की पार्किंग पर 30 रुपये और दो पहिया वाहन की पार्किंग पर 10 रुपये का भुगतान करना होगा।
गौरतलब है कि दो वर्ष से पार्किंग के संचालन के लिए कोई एजेंसी न होने के कारण यहां पर निश्शुल्क पार्किंग सुविधा मिल रही थी। इसके पूर्व जब यह पार्किंग बीओटी पर संचालित हो रही थी। उस समय लोगों को दो पहिया वाहन के 10 रुपये प्रतिघंटा व चार पहिया वाहन के 20 रुपये प्रतिघंटा के हिसाब से भुगतान करना पड़ता था। सोमवार को सुभाष चौक की पार्किंग में स्मार्ट पार्किंग डिजिटल बूम बैरियर सुविधा का शुभारंभ हुआ। स्मार्ट पार्किंग डिजिटल सिस्टम के तहत यह प्रदेश की पहली पार्किंग है, जहां चालक अपनी कार के फास्टैग से पार्किंग शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। फास्टैग आधारित मैनेजमेंट सिस्टम के साथ कार मालिक एप डाउनलोड कर यहां की पार्किंग में कार के लिए मौजूद स्थान की जानकारी पहले पता कर सकेंगे। सुभाष चौक की इस पार्किंग में राजवाड़ा, सुभाष चौक, सराफा, खजूरी बाजार व आस-पास के व्यापारियों के साथ ही बाजार में आने वाले ग्राहक भी अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि सुभाष चौक में प्रदेश का पहला डिजिटल बूम बैरियर पायलेट प्रोजेक्ट के तहत लांच किया गया है। इसके सफल होने पर इंदौर के अन्य पार्किंग स्थानों पर भी उक्त डिजिटल बूम बैरियर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। क्षेत्रीय व्यापारियों के लिए पार्किंग व्यवस्था के लिए मासिक पास बनाए जाने पर भी विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि पहले सुभाष चौक की पार्किंग बीओटी पर संचालित हो रही थी। विगत दो वर्षों से कोई एजेंसी न होने के कारण यहां पर निश्शुल्क पार्किंग सुविधा दी जा रही थी। अब दिल्ली की पार्क प्लस एजेंसी ने इस पार्किंग में बूम बैरियर और स्मार्ट पार्किंग की सुविधा डिजिटल सिस्टम को लगाया है। इस पार्किंग का संचालन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। सुभाष चौक की पार्किंग में 300 कार व 250 दो पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा है।
यह होगा पार्किंग शुल्क
चार पहिया व तीन पहिया -
प्रथम चार घंटे के लिए : 30 रुपये
अतिरिक्त प्रति घंटे के : 10 रुपये
24 घंटे के लिए अधिकतम शुल्क : 100 रुपये
दो पहिया वाहन -
प्रथम चार घंटे के लिए : 10 रुपये
अतिरिक्त प्रति घंटे के : 5 रुपये
24 घंटे के लिए अधिकतम शुल्क : 50 रुपये
साइकिल -
प्रथम चार घंटे के लिए : 10 रुपये
अतिरिक्त प्रति घंटे के : 2 रुपये
24 घंटे के लिए अधिकतम शुल्क : 20 रुपये