Brisk Recovery Office: बैंक आरआरसी के प्रकरणों की वसूली के लिए इंदौर में कार्यालय स्थापित
Brisk Recovery Office: सांवेर तहसील में स्थापित हुआ ब्रिस्क वसूली कार्यालय। आरआरसी प्रकरणों में प्रति सोमवार से शुक्रवार तक कार्यवाही की जाएगी।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 20 Jan 2023 01:35:18 PM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Jan 2023 01:36:08 PM (IST)

Brisk Recovery Office: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर जिले के तहसील कार्यालय सांवेर में ब्रिस्क (बैंक आरआरसी) वसूली के लिए कार्यालय स्थापित किया गया है। इस कार्यालय द्वारा तहसील में स्थित सभी बैंक शाखाओं से जारी आरआरसी प्रकरणों में शासन के नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
जिले में बैंकों में आरआरसी प्रकरणों में ऋण राशि की वसूली राजस्व विभाग के माध्यम से होना है। इसके लिए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन मे तहसील कार्यालय में बैंक आरआरसी वसूली कार्यालय शुरू किया गया है। इसके तहत बुधवार को प्रथम बैठक आयोजित की गई। तहसीलदार तपिस पांडे ने बैंक अधिकारियों से चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में इंदौर जिले का 30 करोड़ की वसूली का लक्ष्य बताते हुए नियमानुसार बकायादारों पर कार्यवाही कर राशि वसूलने की बात कही। बैंक अधिकारियो को आरआरसी प्रकरणो को लेकर उचित दिशा-निर्देश व समस्त जानकारी साझा की।
सप्ताह में पांच दिन होगी कार्रवाई
तहसीलदार ने बैठक मे सभी बैंक के प्रबंधकों से कहा की जो भी बकायादार समय पर बैंक को बकाया राशि जमा नहीं करेंगे। उस प्रकरण मे भविष्य में नियमानुसार चल-अचल संपत्ति की कुर्की करने के बाद नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। इससे मिलने वाली राशि से बैंक द्वारा बकाया चुकता समायोजित किया जायेगा। तहसील कार्यालय सांवेर मे बैंकों द्वारा दायर आरआरसी प्रकरणों में प्रति सोमवार से शुक्रवार तक कार्यवाही की जाएगी।