नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। माता जीजाबाई शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय (ओल्ड जीडीसी) में 600 से अधिक छात्राएं पूरक परीक्षा में फेल हो गई हैं। सोमवार को छात्राओं के हंगामे के बाद, कॉलेज प्रबंधन ने एक विशेष फार्मेट वाला फार्म जारी किया है, जिसमें पांच बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। छात्राओं को यह फार्म बुधवार तक भरकर जमा करना होगा। इसके बाद ही कॉलेज दोबारा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाएगा।
कॉलेज प्रबंधन ने खराब मूल्यांकन के आरोपों से बचने के लिए बाहरी शिक्षकों से उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कराने का निर्णय लिया है। इस मामले में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की सहायता ली जाएगी। बीएससी-एमएससी पाठ्यक्रम की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि मूल्यांकन ठीक से नहीं किया गया है, और कई विषयों में उन्हें तीन से पांच अंक दिए गए हैं।
छात्राओं का कहना है कि इंटरनल मूल्यांकन में भी शिक्षकों ने पक्षपात किया है। समस्या के समाधान के लिए छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक को लिखित शिकायत की थी। इसके बाद प्राचार्य का घेराव किया गया। कालेज प्रबंधन ने अब विशेष फार्मेट पर छात्राओं से जानकारी मांगी है, जिसमें नाम, पाठ्यक्रम, रोल नंबर, विषय, पूरक परीक्षा में अंक आदि शामिल हैं।
प्राचार्य डॉ. अशोक सचदेवा ने कहा कि पूरक परीक्षा की कॉपियां दोबारा नहीं जांची जाती है, लेकिन बड़ी संख्या में छात्राएं फेल हुई हैं। इसलिए आंतरिक मूल्यांकन करवाया जा रहा है। छात्राओं से फार्म भरवाने के बाद कॉपियों की जांच की जाएगी।