Oxygen in Indore: प्रयासों से इकठ्ठा हुईं 51 आक्सीजन मशीनें, जरूरतमंदों को दी
Oxygen in Indore: इंदौर में इन आक्सीजन मशीनों की सेवाएं अब तक 57 कोरोना पीड़ित मरीजों को मिल चुकी हैं।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Tue, 27 Apr 2021 08:46:51 AM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Apr 2021 08:49:37 AM (IST)

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि), Oxygen in Indore। नौलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ मंदिर ट्रस्ट एवं भक्तों द्वारा कोरोना पीड़ित लोगों की मदद के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब 15 और नई आक्सीजन उत्सर्जन मशीनों की सेवाएं सोमवार से पीड़ितों को मिलनी शुरू हुई। 17 अप्रैल से अब तक 51 मशीनें इकठ्ठा हो गई हैं। विधायक रमेश मेंदोला, समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल एवं हितेश बिंदल ने इन मशीनों का पूजन कर आम लोगों के लिए दी। मंदिर ट्रस्ट के संयोजक बीके गोयल एवं अजय खंडेलवाल ने बताया कि इन सभी मशीनों की सेवाएं अब तक 57 कोरोना पीड़ित मरीजों को मिल चुकी हैं। इनमें से 45 रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं जबकि अन्य 12 मरीज अभी भी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
ये मशीनें आधार कार्ड की छायाप्रति, कोविड टेस्ट की रिपोर्ट, डाक्टर या हास्पिटल का अनुशंसा पत्र तथा मरीज की आक्सीमीटर जांच एवं मशीन वापस जमा करने पर डिपाजिट की गई पांच हजार रुपये की धनराशि वापस करने की शर्त पर उपलब्ध कराई जा रही है। इन मशीनों का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। मशीनों का आवंटन पहले आएं पहले पाएं के आधार पर हो रहा है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों को प्राथमिकता दी जा रही है।
लगातार चौथे दिन रवाना हुआ आक्सीजन का खाली टैंकर
जामनगर से आक्सीजन लाने के लिए लगातार चौथे दिन सोमवार को वायुसेना के सी-17 विमान से खाली आक्सीजन टैंकर रवाना हुआ। देवी अहिल्या अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार सोमवार सुबह 10:34 पर आया विमान दोपहर 12:05 पर रवाना हुआ। टैंकर की क्षमता 20 टन की थी। वहां से टैंकर सड़क मार्ग से वापस लौटेगा।