नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: तेजाजी नगर ब्रिज के नीचे जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। छात्रों की कार अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्ट मार्टम करवाया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी नहीं मिली है।
टीआइ देवेंद्र मरकाम के मुताबिक हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, जिसमें ढाकला मंडलेश्वर (खरगोन) निवासी 20 वर्षीय धीरज किशोर पाटीदार और धरगांव मंडलेश्वर (खरगोन) निवासी 20 वर्षीय ध्रुव डालूराम पाटीदार की मौत हुई है। जबकि आदित्य, यशराज पटेल और हेमंत निवासी करोंदिया घायल हुए है। एएसआइ प्रदीप सोलंकी के मुताबिक पांचों छात्र देर रात घूमने के लिए निकले थे और कार धीरज चला रहा है। ब्रिज पर किसी वाहन से टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार करीब 20 फीट दूर गिरी।
ये भी पढ़ें- MP में कलेक्टर नेहा के लिए अपना ही आदेश बना गले की हड्डी, भारी विरोध के बाद लिया यू-टर्न...जानिए क्या है मामला
सूचना मिलने पर छात्रों के दोस्त वहां पहुंचे, उन्होंने सभी को अस्पताल भिजवाया लेकिन डॉक्टर ने धीरज और ध्रुव को मृत घोषित कर एमवाय अस्पताल रवाना कर दिया। पुलिस के मुताबिक ध्रुव सांवेर रोड़ स्थित निजी कालेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और धीरज भी इंजीनियरिंग का छात्र था। वहीं हेमंत महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है।
एएसआइ के अनुसार स्वजनों ने कुछ कहने से इनकार कर दिया, साथ आए छात्रों ने बताया जो कार धीरज चला रहा था वो उसके जीजा की थी। धीरज कार को सर्विसिंग के लिए लेकर आया था। हादसा कैसे हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घायल छात्रों को भी घर भेज दिया गया है। टीआइ के मुताबिक घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे है।