
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर में निर्माण कार्य चलने की वजह से हर जगह अब ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने लगी है। आम लोगों के साथ ही अब विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी जाम का असर दिखने लगा है। मंगलवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ऐसा ही एक मामला सामने आया। जब उज्जैन से आ रही एक छात्रा ट्रैफिक जाम में फंस गई और समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सकी।
वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रा की परेशानी को समझा और उसे विशेष अनुमति देकर परीक्षा देने का मौका दिया। मामला बीकॉम टैक्सेशन प्रथम वर्ष की छात्रा प्रीति से जुड़ा है। जीजाबाई कॉलेज की छात्रा मंगलवार सुबह उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना हुई। उसका सुबह 7 बजे फाउंडेशन विषय का पेपर था। बस में सवार होकर छात्रा इंदौर-उज्जैन रोड से आई। जाम की वजह से बस फंस गई। बाद में बाणगंगा के पास बस का एक्सीडेंट हो गया। इसके चलते छात्रा समय पर परीक्षा देने नहीं पहुंच सकी।
सुबह साढ़े आठ बजे केंद्र पर पहुंची, लेकिन केंद्राध्यक्ष ने परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी। छात्रा ने इसके बारे में परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी को बताया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. तिवारी ने छात्रा को बीए की परीक्षा में छात्रा को बिठाने की व्यवस्था की। ताकि उसका फाउंडेशन विषय का पेपर छूट न जाए। उन्होंने बताया कि बीकॉम और बीए के फाउंडेशन विषय एक सामान होते है। इस वजह से छात्रा को बीए की परीक्षा सत्र में पेपर देने की अनुमति दी।
इसे भी पढ़ें... MP News: शादीशुदा भतीजी को प्रेमी से मिलाने के लिए ताई ने रची झूठी अपहरण की कहानी