Patalpani Kalakund Heritage Train: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इस बार हेरिटेज ट्रेन में सवार होने के लिए पर्यटकों को सड़क मार्ग से पातालपानी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल रतलाम मंडल द्वारा महू से पातालपानी रेलखंड को ब्राडगेज किया जा रहा है। जिसका काम तकरीबन पूरा हो चुका है।
जल्द ही रेल संरक्षा आयोग आयुक्त इस रेलखंड का निरीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद यात्री गाड़ियों के लिए रेल मार्ग खोल दिया जाएगा। बता दें कि राऊ-महू दोहरीकरण प्रोजेक्ट के दौरान ही महू-पातालपानी रेलखंड को ब्राडगेज लाइन में बदलने का काम शुरू कर दिया गया था।
गत वर्ष महू-पातालपानी रेलखंड में ब्राडगेज लाइन का काम शुरू हुआ था। जिसे तकरीबन पूरा कर लिया गया है। यहां छह पुल-पुलिया सहित चौरडिया रेलवे फाटक को खत्म कर 25 मीटर लंबा आरओबी बनाया गया है। इसके साथ ही पाताल स्टेशन के ठीक पहले भी एक माइनर ब्रिज बनाया गया है।
रेल अफसरों के अनुसार जुलाई माह तक इस रेलखंड का सीआरएस हो जाएगा। इसके बाद पर्यटक पातालपानी स्टेशन तक ब्राडगेज ट्रेन से जा सकेंगे। हालांकि पातालपानी स्टेशन पर ब्राडगेज लाइन के लिहाज से सुविधाएं नहीं जुटाई गई है। दरअसल यह रेलखंड महू-ओंकारेश्वर रोड स्टेशन का हिस्सा है। यहां से खंडवा के लिए बढिया गांव की ओर लाइन डायवर्ड हो जाएगी।
रेल अफसरों के अनुसार इस बार भी हेरिटेज ट्रेन का संचालन किया जाएगा। हालांकि अभी तक तारीख तय नहीं की गई है। संभवत बारिश शुरू होते ही जुलाई माह में ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बता दे कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरे इस हेरिटेज ट्रैक पर बारिश और ठंड के मौसम में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं।