लेजर के जरिए मरीज करा सकेंगे बिना सर्जरी के हृदय रोग का इलाज
बिना सर्जरी के लेजर से हृदय रोग का इलाज संभव है। यह इलाज 21वीं सदी का सबसे उन्नत, सबसे तेज़, सबसे कम खर्चीला और सबसे सुरक्षित इलाज माना जाता है।
Publish Date: Tue, 06 Aug 2024 03:49:58 PM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Aug 2024 03:49:58 PM (IST)

इंदौर शहर में हृदय रोगियों के लिए एक खुशी की खबर है। जिसमें अब ईएसएमआर (लेजर) के जरिए मरीज बिना सर्जरी के हृदय रोग का इलाज करा सकेंगे। इस उद्देश्य से ग्रेटर ब्रजेश्वरी कॉलोनी, अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास, पिपलियाहाना, इंदौर में आयुष्यमान हार्ट एंड वेलनेस सेंटर शुरू किया गया है।
इसके बारे में जाने-माने डॉक्टर कमलदीप चावला कह रहे हैं कि इंदौर में आयुष्मान हार्ट एंड वेलनेस सेंटर शुरू करके हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है. जिनके हृदय की नलिकाएं अवरूद्ध हों, हृदय का ऑपरेशन (बाईपास/स्प्रिंग) हो चुका हो, लेकिन कोई समस्या हो, तो दोबारा ऑपरेशन से बचने के लिए लेजर द्वारा हृदय रोग का उपचार एक महत्वपूर्ण विकल्प है।
दिल की विफलता / कम दिल की पंपिंग, लगातार सीने में दर्द या सांस की तकलीफ, बढ़े हुए या बढ़े हुए दिल का इलाज बिना सर्जरी के लेजर हृदय रोग से किया जा सकता है।
ईएसएमआर उपचार के लाभों के बारे में डॉ. कमलदीप चावला ने कहा कि ईएसएमआर मायोकार्डियल रिवास्कुलराइजेशन करके हृदय की हाइपोथर्मिक कोशिकाओं को संवेदनशील बनाकर हृदय की कार्यक्षमता को बढ़ाता है।
जब दिल का इलाज सर्जरी या दवाओं से संभव नहीं है, तो ईएसएमआर ही एकमात्र विकल्प है। ईएसएमआर बाईपास, एंजियोप्लास्टी (स्टैंट) या पेसमेकर के लिए हानिकारक नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए आज ही आयुष्यमान हार्ट एंड वेलनेस सेंटर पर जाएँ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. ए.डी. भटनागर, एमडी डीएम एम्स वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट एवं अनिता व्यास वरिष्ठ नगर मंत्री, भाजपा सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इंदौर केन्द्र का संचालन डॉ. पंकज सिंह द्वारा किया जायेगा।