इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि IIM Indore Placement। भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) इंदौर ने अपने प्रमुख पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) एवं पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आईपीएम) 2019-21 बैच के फाइनल प्लेसमेंट रिकार्ड जारी कर दिए हैं। कोविड-19 महामारी के बावजूद रिक्रूटर्स ने संस्थान में इस वर्ष भी निरंतर विश्वास दिखाया है। इस वर्ष 210 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने विभिन्न डोमेन में नौकरी आफर की है।
आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय का कहना है कि रिक्रूटर्स ने इस वर्ष भी हमारे छात्रों की काबिलियत पर पूर्ण भरोसा दिखाया है। हम उनके इस निरंतर विश्वास से प्रसन्न हैं। हमारे संस्थान में सभी आइआइएम की तुलना में सबसे अधिक छात्र हैं और इस महामारी के दौरान फाइनल प्लेसमेंट के लिए इतनी बड़ी संख्या होना चुनौतीपूर्ण था। हालांकि वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए सराहनीय प्रयासों से प्लेसमेंट को निर्बाध रूप से संपन्न किया गया। इस वर्ष औसत घरेलू वेतन 23.6 लाख रूपये प्रति वर्ष रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में तीन फीसद अधिक रहा। बैच के शीर्ष 100 छात्रों का औसत वेतन 33 लाख रूपये प्रति वर्ष रहा।
उच्चतम घरेलू वेतन और अंतरराष्ट्रीय वेतन क्रमशः 41.5 लाख रूपये प्रति वर्ष और 56.8 लाख रूपये प्रति वर्ष रहा। प्रमुख रिक्रूटर्स के अलावा ब्लू स्टार, एनपीसीआई, पेटीएम, फोनपे, टाटा एआइए जैसी 40 प्रख्यात कंपनियों ने विभिन्न भूमिकाओं के लिए प्रतिभागियों को चयनित किया। फाइनेंस, सेल्स, मार्केटिंग एवं कंसल्टेंसी 24 फीसद प्रस्ताव छात्रों को मिले। यह सबसे अधिक मांग वाले डोमेन रहे। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और कारपोरेट बैंकिंग से लेकर निजी इक्विटी और इक्विटी रिसर्च तक कई तरह की भूमिकाओं के लिए बैंक आफ अमेरिका, डीइ शा, ड्यूश बैंक, गोल्डमैन साक्स, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ, जेपी मार्गन चेज एंड कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक, मार्गन स्टेनली और स्टेट स्ट्रीट जैसे शीर्ष रिक्रूटर्स द्वारा वित्त क्षेत्र में आफर प्रदान किए गए।
ई- कामर्स में रही अच्छी डिमांड
सेल्स और मार्केटिंग इस वर्ष भी लोकप्रिय डोमेन रहा। इसमें एबी इनबेव, एशियन पेंट्स, एनफेस एनर्जी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, आईटीसी, लारियल और मैरीको जैसी कंपनियों ने विभिन्न आफर दिए। ई-कामर्स भी छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। इसमें अमेजन, कंट्री डिलाइट, इंडियामार्ट, उडान, वीटू रिटेल जैसी कई कंपनियों ने कई भूमिकाओं के लिए चयन किया।