Indore News: बिना अनुमति कालोनी काटकर बेच रहे थे प्लाट
Indore News: कैलोद करताल में कार्रवाई के दौरान प्लाटधारकों ने हंगामा भी किया।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 15 Feb 2021 07:32:42 PM (IST)
Updated Date: Mon, 15 Feb 2021 07:32:42 PM (IST)

इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि) Indore News। नगर निगम के रिमूवल विभाग ने सोमवार को कैलोद करताल क्षेत्र में बिना अनुमति काटी जा रही कालोनी के काम रुकवाए। इस दौरान अवैध कालोनी में प्लाट खरीदने वालों ने कार्रवाई का विरोध किया। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जोन-13 में बायपास अंडरब्रिज के पास खंडवा रोड पर खसरा नंबर 936/2 और 936/3 पर अवैध कालोनी का विकास किया जा रहा था। करीब दो एकड़ जमीन पर प्लाटों का विभाजन कर कांक्रीट के खंभे लगाकर फेंसिंग कर दी गई थी। सड़क निर्माण भी किया जा रहा था।
भवन अधिकारी ओपी गोयल ने बताया कि उक्त जमीन पर न तो कालोनी विकास की अनुमति ली गई है, न टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से ले आउट स्वीकृत कराया गया है। जमीन का डायवर्शन भी नहीं करवाया। भूमि स्वामी राजेंद्र पुत्र चुन्नीलाल, दिलीप पुत्र बाबूलाल और कैलाश शर्मा आदि द्वारा कृषि भूमि पर प्लाट काटकर आवासीय उपयोग के लिए बेचे जा रहे थे। इसकी शिकायत निगम को करीब दो महीने से मिल रही थी। जांच के बाद निगम ने रिमूवल गैंग और बुलडोजर की मदद से सड़क निर्माण का काम रुकवाया और खंभे-फेंसिंग हटाई।
कार्रवाई के दौरान प्लाट खरीदने वालों ने हंगामा किया तो निगम अधिकारियों ने बताया कि उक्त कालोनी की किसी भी स्तर से कोई अनुमति नहीं ली गई है। पहले कालोनाइजर को अनुमतियां लेनी होंगी, फिर आप प्लाट पर निर्माण कर सकोगे। समझाइश के बाद हंगामा करने वाले लौट गए। कार्रवाई के दौरान भवन निरीक्षक दीपक गरगटे, सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे, सुपरवाइजर कृष्णा श्रीवास्तव, सहायक दरोगा निलेश पंड्या और रवि वानखेड़े मौजूद थे।