इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Crime News Indore। जिला क्राइम ब्रांच ने शातिर चोर देवेंद्र उर्फ देव और पवन उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से लसूड़िया, विजय नगर, कनाड़िया और परदेशीपुरा से सोना-चांदी के आभूषण, गाड़ियां चुराना कबूला है। पुलिस ने 30 लाख रुपये का माल बरामद कर लिया है। मुख्य आरोपित भूरा पर 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके लिए सिपाहियों ने कनाड़िया क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका की रैकी की। उसके नंबर हासिल कर कॉल डिटेल और लोकेशन निकाल ली।
एसपी (मुख्यालय) अरविंद तिवारी के मुताबिक विजय नगर थाना क्षेत्र में हुई कार चोरी की घटना में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले थे। मुखबिरों ने फुटेज देखकर बताया चोरी में देवेंद्र उर्फ देव पुत्र रामलाल गुर्जर निवासी गंगानगर (एरोड्रम) और पवन उर्फ भूरा निवासी अंकुश आर्य निवासी रामकृष्ण बाग कॉलोनी (खजराना) शामिल है। पुलिसकर्मी भूरा के घर पहुंचे तो स्वजनों ने बताया वह महाराष्ट्र गया है।
सिपाहियों ने कनाड़िया क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका की रैकी की और बहाने से मोबाइल नंबर जुटा लिए। कॉल डिटेल में भूरा के नंबर मिल गए और लोकेशन निकालकर देव के साथ गिरफ्तार कर लिया। एएसपी (क्राइम) गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक आरोपितों से 30 लाख रुपये कीमती दो कार और सोना-चांदी के आभूषण मिले हैं। पूछताछ में लसूड़िया, कनाड़िया, परदेशीपुरा, विजय नगर की 12 घटनाओं में शामिल होना बताया।
सुराग लगते ही दूसरी कार चुरा लेते थे बदमाश
एएसपी के मुताबिक भूरा पर इंदौर, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और भोपाल में चोरी और डकैती के 24 मामले दर्ज है। देव पर भी 16 केस दर्ज हो चुके हैं। आरोपित चोरी के वाहनों से सूने मकानों की रैकी करते थे। जैसे ही कार के फुटेज वायरल होते उसे लावारिस छोड़ दूसरी कार चुरा लेते थे। पुलिस अन्य घटनाओं में पूछताछ कर रही है।