इंदौर के डीआरपी लाइन में भिड़े पुलिसवाले, चले आंसू गैस के गोले
माकड्रिल - पुलिस अफसरों ने बलवा के दौरान बुरे हालातों से निपटने की बारीकियां समझाईं।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Mon, 14 Mar 2022 09:16:08 PM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Mar 2022 09:16:08 PM (IST)

इंदौर। (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला पुलिस लाइन (डीआरपी) में सोमवार सुबह बलवा परेड करवाई गई। पुलिस जवानोें के एक गुट को दंगाई बनाया गया, जबकि दूसरा गुट स्थिति संभालने पहुंचा। मौके पर हालात बिगड़ते देख आंसू गैस के गोले चलाने पड़े। अफसरों ने बुरे हालातों से निपटने के लिए बारीकियां समझाई। खुद को कैसे बचाना है, इसका भी प्रशिक्षण दिया गया।
आरआइ जयसिंह तोमर के मुताबिक आगामी होली और रंगपंचमी पर्व को देखते हुए माकड्रिल शुरू हुई। पहले दिन करीब 150 पुलिसकर्मियों को डीआरपी लाइन में बुलाया गया था। आयुक्त प्रणाली के कारण सैकड़ों जवान पहली बार जिले में पदस्थ हुए हैं। इसलिए उन्हें बताया गया कि बलवा और विवाद की स्थिति निर्मित होने पर खुद को बचाने के लिए सामग्री (हेलमेट, जाली, बॉडीगार्ड, एल्बो, लेगगार्ड) कैसे पहनना है। आंसू गैस का उपयोग करने, गन हैंडलिंग, ग्रेनेड चलाने और सेल लगाने के तरीकों के बारे में बताया गया। कई बार पुलिसवाले जल्दबाजी में हवा के विपरीत ही आंसू गैस के गोले चला देते हैं, इसलिए उन्हें उपकरणों का सही उपयोग कैसे करें, यह प्रशिक्षण दिया गया है।
'द कश्मीर फाइल्स" देखने वाले को मुफ्त कानूनी सलाह की पेशकश
इंदौर। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स" के प्रमोशन को लेकर राजनीति से जुड़े लोग और वकील आगे आ रहे हैं। इंदौर जिला न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाले एडवोकेट राकेश पाल ने घोषणा की है कि इस फिल्म को देखने वाले व्यक्ति के लिए वे मुफ्त कानूनी सलाह देंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसे लोगों के लिए वे एक केस मुफ्त में लड़ने के लिए भी तैयार हैं। इधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने भी घोषणा कर दी है कि संभाग के किसी भी जिले का कोई भी नागरिक, परिवार या समूह 'द कश्मीर फाइल्स" देखने के इच्छुक हैं तो वे इंदौर आकर फिल्म देख सकते हैं। उनके लिए निश्शुल्क टिकट और भोजन की व्यवस्था की जाएगी।