
Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देश के ही नहीं, दुनिया के किसी भी शहर में चले जाइये, आपको इंदौर जैसी आवभगत कहीं नहीं दिखेगी। इंदौर जिंदादिल लोगों का शहर है, यहां के लोग खूब आवगभगत करते है। इंदौर में लोगों के साथ ही दुकानदारों का व्यवहार भी बहुत अच्छा है। यहां आने से पहले मन में बहुत संकोच था कि कैसा शहर होगा और लोग कैसा व्यवहार करेंगे, लेकिन लोगों की आवभगत देखकर मन विभोर हो गया।
कुछ ऐसे ही विचार बहरीन से आए दस लोगों के दल के थे, जाे इंदौर में अलग-अलग मेजबानों के यहां ठहरे हैं। सभी लोग शहर में हुई आवभगत के कायल नजर आए। बहरीन में फाइनेंस का काम करने वाले अनिल पचरंगिया का कहना है कि हमारे दल में दस लोग हैं, जो इंदौर आए हैं। शहर में खूब स्वागत और सत्कार हो रहा है। सभी लोग छप्पन दुकान की आवगत देखकर भी हैरान हैं, क्योंकि यहां के व्यापारी बड़े प्यार से हमारा स्वागत कर रहे हैं।
बहरीन से आए दल में शामिल अनिल का कहना है कि वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने अकेले ही आए हैं। लेकिन इंदौर में हो रही आवभगत को देखकर अब पत्नी को साथ नहीं लाने का गम हो रहा है। मैं कल ही शहर पहुंचा हूं। शहर में मिल रहे अपनत्व और आवभगत के बारे में पत्नी को बताया तो वह भी इसकी कमी महसूस कर रही है।
बहरीन के दल में शामिल अनिल पचरंगिया, देवनारायण पाठक, प्रतिभा, रामचंद इंदौर के लोगों की आवभगत को लेकर अभिभूत हैं। सभी का कहना है कि ऐसा स्वागत पहले कहीं भी नहीं हुआ। स्वागत के अलावा यहां की सफाई, खानपान और पर्यावरण बहुत अच्छा है। इंदौर सही मायनों में दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शुमार है, जहां हम रहना चाहेंगे।