इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि PHD Exam Davv Indore। पीएचडी में दो साल से कोई प्रवेश नहीं हुआ है। इसके लिए उम्मीदवार काफी परेशान होने लगे है। अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने अक्टूबर-नवंबर में डाक्टरल एंट्रेस टेस्ट (डीईटी) करवाने पर विचार करने लगी है। शैक्षणिक विभाग ने गाइड से अपनी-अपनी खाली सीटों की जानकारी बुलवाई है। ताकि जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित हो सके। मामले में विभागों से भी खाली सीटों का ब्यौरा मांगा है। यह काम अगस्त से पहले करना होगा।
दिसंबर 2019 में डीईटी 19 करवाई गई, लेकिन उसमें चयनित उम्मीदवारों की एडवाइजरी रिसर्च कमेटी (एआरसी) और रिसर्च डिपार्टमेंट कमेटी (आरडीसी) की बैठक मार्च 2021 में खत्म हुई है। इन दिनों पिछली डीईटी में चयनित शोधार्थी अपना कोर्स वर्क करने में लगे है। पिछले साल संक्रमण की वजह से डीईटी नहीं करवाई जा सकी। एेसी ही स्थिति इस बार दोबारा बनी नजर आ रही है। मगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीच का रास्ता निकाला है। वे सीईटी-नान सीईटी खत्म होने के बाद डीईटी करवा सकती है। अधिकारियों के मुताबिक कोर्स में प्रवेश के बाद संक्रमण को लेकर स्थिति बिलकुल स्पष्ट हो जाएगी। उसके आधार पर डीईटी करवाई जाएगी। वैसे पीएचडी में प्रवेश परीक्षा आफलाइन करवाने की ज्यादातर शिक्षकों ने सलाह दी है। यही वजह है कि विश्वविद्यालय ने गाइड और विभागों से पीएचडी की खाली सीटों की जानकारी बुलवाई है। ताकि उक्त सीटों पर आवेदन बुलवाए जा सके। संभवत: प्रक्रिया सितंबर में विश्वविद्यालय शुरू कर सकता है। प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने बताया कि डीईटी इस साल जरूर करवाई जाएगी। इसके लिए विभागों से कुछ बिंदुओं को जानकारी बुलवाई है।
नए गाइड बनाएंगी विवि
बीते दो साल में जिन शोधार्थियों की पीएचडी खत्म हो चुकी है और उपाधि मिली है। अब उन्हें गाइड बनाया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यलाय ने शोधार्थियों से आवेदन बुलवाए है। ताकि उन्हें डीईटी से पहले गाइड बनाया जा सके। सीटें आवंटित होने के बाद डीईटी में दर्शाई जाएगी।