कंपनी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया नगर निगम से लाइसेंस, लोन लेकर हड़पे लाखों रूपये
पुलिस के मुताबिक हर्ष कुमार वर्मा निवासी लिबोंदी की शिकायत पर कमल पुत्र राममिलन लोधी निवासी टीकमगढ़, रविकांत पुत्र भागीरथ प्रसाद तिवारी निवासी टीकमगढ़ और राहुल पुत्र नंदलाल चड़ार निवासी ड्रीमवैली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Publish Date: Mon, 24 Nov 2025 10:30:30 PM (IST)
Updated Date: Mon, 24 Nov 2025 10:30:30 PM (IST)
कंपनी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया नगर निगम से लाइसेंसनईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कनाड़िया थाना क्षेत्र में कंपनी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर आरोपितों ने नगर निगम से लाइसेंस ले लिया, इसके बाद लोन लेकर लाखों रूपये हड़प लिए। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक हर्ष कुमार वर्मा निवासी लिबोंदी की शिकायत पर कमल पुत्र राममिलन लोधी निवासी टीकमगढ़, रविकांत पुत्र भागीरथ प्रसाद तिवारी निवासी टीकमगढ़ और राहुल पुत्र नंदलाल चड़ार निवासी ड्रीमवैली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
श्याम आटोमोटिव के नाम से फर्जी खाता खुलवाया
आरोपितों ने फरियादी की कंपनी श्याम आटोमोटिव के कोटेशन में छेड़छाड़ कर उसे संशोधित किया और दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से नगर निगम का लाइसेंस प्राप्त कर लिया। जांच में सामने आया कि श्याम आटोमोटिव के नाम से महालक्ष्मी नगर स्थित बैंक में फर्जी खाता खुलवाया। खाता खुलवाने के लिए भी फर्जी पैन कार्ड, गुमाश्ता लाइसेंस, नकली सील का उपयोग किया गया। इसके बाद कई बैंकों से लोन लेकर रकम लेते रहे।
वाहनों की डिलीवरी के लिए कंपनी पर दबाव बनाया
बैंक और कंपनी से बचने के लिए शोरूम के असली कोटेशन को एडिट करते रहे और सेल्स एक्जीक्यूटिव के नंबर हटाकर अपने नंबर डालते गए, ताकि कोई सत्यापन काल कंपनी तक न पहुंच सके। ऐसे हुआ खुलासा आरोपितों ने लोन स्वीकृत होने के बाद वाहनों की डिलीवरी के लिए कंपनी पर दबाव बनाया, जबकि कंपनी के खाते में एक भी रुपया नहीं पहुंचा था। इस दौरान कंपनी को ठगी का संदेह हुआ और दस्तावेजों की जांच की। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।