Private School Indore: भोपाल में धरना देने इंदौर से रवाना हुए स्कूल संचालक
Private School Indore: गौरतलब है कि इंदौर में ही एमपी बोर्ड से संबध्दता वाले करीब 1200 से ही अधिक स्कूल है।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Thu, 23 Sep 2021 11:36:13 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Sep 2021 11:36:13 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Private School Indore। बीते दो सितंबर से एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा प्रदेश व्यापी प्रदर्शन भोपाल में किया जा रहा है। जिसमें अपनी मांगों को लेकर स्कूल संचालक जिलावार प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को इसमें इंदौर के स्कूल संचालकों का प्रदर्शन है। प्रदर्शन करने के लिए इंदौर से बड़ी संख्या में स्कूल संचालक भोपाल रवाना हुए हैं।
एमपी बोर्ड स्कूल एसोसिएशन के गोपाल सोनी ने बताया कि अभी हर दिन एक जिले के स्कूल संचालक भोपाल लोक शिक्षण संचालानय के सामने में प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार सुबह बसों में सवार होकर 200 से अधिक स्कूल संचालक भोपाल के लिए निकल गए थे। हम लोग शाम तक वहीं पर प्रदर्शन करेंगे। सोनी ने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में कक्षा नौवीं से 12वीं तक की मान्यता नवीनीकरण की अवधि को पांच सालों के बढ़ाने की मांग प्रमुख है। हम लोगों को हर साल आवेदन करना होता है। इसलिए इसकी समय अवधि को बढ़ा दिया जाए। जिससे परेशानी कम हो जाएगी। इसके अलावा कारोनाकाल का बिजली बिल और टैक्स माफ करने जैसी मांगे प्रमुख है। यह माफ होने से भी हमें काफी सुविधा हो जाएगी।
सोनी ने बताया कि इसके अलावा हम लोग शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) की फीस की प्रतिपूर्ति जल्द से जल्द करने की भी मांग कर रहे हैं। कई मामलों में हमें फीस का भुगतान ही नहीं हुआ है, लेकिन हम लगातार बच्चों को पढ़ा रहे हैं। गौरतलब है कि इंदौर में ही एमपी बोर्ड से संबध्दता वाले करीब 1200 से ही अधिक स्कूल है।