DAVV Vaccination Indore: परीक्षा-मूल्यांकन शुरू करने से पहले प्राध्यापकों-कर्मचारियों को लगे टीके
DAVV Vaccination Indore: उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन, कलेक्टर से करेंगे चर्चा।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 31 May 2021 05:01:48 PM (IST)
Updated Date: Mon, 31 May 2021 05:01:47 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि DAVV Vaccination Indore। अनलाक होने के बाद यूजी फाइनल ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा होना है, जिसमें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन कार्यों में कॉलेज की मदद लेगी। मगर इसे पहले सरकारी और निजी कॉलेजों के स्टॉफ ने टीकाकरण को प्राथमिकता दी है। यह मांग कर्मचारी संगठन ने भाजपा नेता व खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू के सामने रखी है। मामले में भाजपा नेता ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से चर्चा की है। जहां उन्होंने प्रत्येक जिले के कलेक्टर से बातचीत करने का आश्वासन दिया है।
सोमवार को कॉलेजों के प्राध्यापक और कर्मचारियों ने भाजपा नेता मालू से मुलाकात की। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि जून-जुलाई में विश्वविद्यालय कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें कॉलेजों का सहयोग लिया जाएगा। मगर कॉलेजा का पचास फीसद स्टॉफ को अभी तक टीके नहीं लगे है। अब वे ड्यूटी करने में कतरा रहे है। इसकी वजह से स्टॉफ में संक्रमण को लेकर काफी डरा हुआ है। प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने जल्द टीकाकरण करवाने पर जोर दिया है। ताकि परीक्षाएं और मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा किया जा सके। मालू ने प्रदेशभर के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ को तुरंत टीके लगा सके। इसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से चर्चा की। वे बताते है कि मंत्री ने जल्द ही टीकाकरण को लेकर आदेश निकालने की बात कहीं है। साथ ही कलेक्टरों को कॉलेज के प्राध्यापकों और कर्मचारियों को टीके लगाने के लिए कहा जाएगा।