इंदौर। लाल रंग की कुर्ता-धोती, कोटी, चाणिया-चोली और कांच व कौड़ियों से जड़ी पोशाकों के साथ अनूठे अंदाज में सजे प्रतिभागी। लाल लिबास में जब सैकड़ों प्रतिभागियों ने एक साथ गरबा रास शुरू किया तो लगा मानो पूरे प्रांगण ने अंबे मां की लाल चुनरी का लिहाफ ओढ़ लिया हो। सोमवार को रेड कलर थीम पर नईदुनिया, कला अभिव्यक्ति और प्रभात किरण के संयुक्त आयोजन में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। गरबा गीतों के साथ पारंपरिक धुनों पर बजते फिल्मी गीत और इंस्ट्रूमेंट्स पर जमकर डांडिया खनके।
पहले दो राउंड में दो ताली और तीन ताली की प्रस्तुतियों के बाद तीसरे राउंड में डांडिया रास हुआ। गोल घेर में गरबा करते हुए प्रतिभागियों ने गति और ठहराव का मर्म एक साथ बयां किया। परिधि में रिद्म के साथ गति थी तो केंद्र में ठहराव। गरबे और डांडिया के बाद देर रात तक प्रतिभागियों पर सनेड़ो की मस्ती भी छाई रही।
'सनेडो सनेडो लाल-लाल सनेडो' पर गुजरात की इस परंपरा पर जमकर प्रस्तुति हुई। सनेडो के बोल आते ही बातों की मस्ती में रमे प्रतिभागियों को फास्ट बीट से कदम मिलाते हुए देख दर्शकों ने भी इसका खूब लुत्फ उठाया। हर राउंड के बीच ब्रेक में प्रतिभागियों और दर्शकों ने फूड जोन में साउथ इंडियन, चाइनीज, फास्ट फूड आदि का लुत्फ भी उठाया।
प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह
रास-उल्लास में सोमवार को प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने और गरबा का आनंद लेने शहर की कई शख्सियत पहुंचीं। 8.30 बजे विधायक सुदर्शन गुप्ता ने माता की आरती की। डीआईजी संतोष कुमार सिंह, एडीएम सपना सिवालय, विधायक ऊषा ठाकुर, कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने रास-उल्लास में शिरकत की।
लाइव म्यूजिक पर थिरके कदम
रास-उल्लास में मुंबई के विंग्स ऑफ फायर बैंड की परफॉर्मेंस ने गरबे के उल्लास को दोगुना कर दिया। हर दिन नए गीतों के साथ इंस्ट्रूमेंट्स की आपसी जुगलबंदी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाती रही। विक्रमजीत सिंह के संयोजन में की-बोर्ड पर कुमार सुवेकर, ड्रम्स पर विक्रमजीत सिंह, नीरज शर्मा, शुभम गुप्ता, सेक्साफोन पर असलम खान, गिटार पर नितेश शेट्टी के साथ ढोल पर बाबला गजभिए ने लाइव म्यूजिक से गरबे में जान डाल दी। शोभना प्रधान, प्रिया दुबे, दीपा विश्वकर्मा, शिवराव और श्रीधर नागराज ने सिंगल और ड्युएट गीतों की दिलकश प्रस्तुतियां दीं।