सनावद-खंडवा ट्रैक बंद होने से महू-अकोला के बीच चलने वाली दो ट्रेन रद्द
- महू-सनावद के बीच चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बदला इंदौर। नगर प्रतिनि;घिळर्-ऊि्झ। सनावद-खंडवा स्ट
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 28 Dec 2016 04:01:13 AM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Dec 2016 04:01:13 AM (IST)
- महू-सनावद के बीच चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बदला
इंदौर। नगर प्रतिनिधि
सनावद-खंडवा स्टेशन के बीच बड़ी लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। पश्चिम रेलवे ने 1 जनवरी से इस ट्रैक को बंद करने का फैसला लिया है। इस कारण महू-अकोला स्टेशन के बीच चलने वाली दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि चार ट्रेनों को महू से सनावद के बीच चलाया जाएगा, जिसका नया शेड्यूल रतलाम मंडल ने जारी कर दिया है।
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि महू-अकोला के बीच चलने वाले ट्रेन क्र. 52987 और 52993 को महू से 31 दिसंबर से निरस्त किया जा रहा है, वहीं 52991 ट्रेन महू से 31 दिसंबर को चलने वाली खंडवा न जाकर सनावद में ही टर्मिनेट कर दी जाएगी।
इन ट्रेनों का समय बदला
ट्रेन क्र. महू से सनावद तक
- 52963 06.05 08.35
- 52975 09.05 11.35
- 52973 14.00 16.30
- 52987 19.30 22.00
-----------
ट्रेन क्र. सनावद से महू तक
52988 06.05 08.35
52964 09.05 11.35
52976 14.00 16.30
52974 19.30 22.00