Railway Indore News: इंदौर-महू डेमू ट्रेन का किराया कम करने की मांग
Railway Indore News: इंदौर और महू के बीच रोजाना 8000 से अधिक लोग अपडाउन करते हैं।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Tue, 21 Sep 2021 11:12:33 AM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Sep 2021 11:12:33 AM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Railway Indore News। इंदौर-महू रेल यात्री संघ ने इंदौर और डाक्टर अम्बेडकर नगर (महू) के बीच चल रही डेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने और इसका किराया कम करने की मांग है। इसी को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी पत्र लिखा गया है।
यात्री संघ के संयोजक अनिल ढोली ने बताया कि रेलवे द्वारा इस ट्रेन को स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा है। जबकि यह पहले पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलती थी। दोनों शहरों के बीच किराया मात्र 10 रुपये था। जो अब बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। जो काफी अधिक है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले लोगों में विद्यार्थी और निम्न मध्यमवर्गीय लोगों की संख्या अधिक होती है। ऐसे में हर दिन के 60 रुपये का खर्च करना काफी मुश्किल हो रहा है। इसलिए ट्रेन का किराया पहले की तरह एक ओर से 10 रुपये किया जाए।
ढोली ने बताया कि हमने केंद्रीय रेल मंत्री से यह भी मांग की है कि इंदौर नौकरी करने वाले वाले लोगों को वापस महू तक जाने के लिए रात 10 बजे तक का इंतजार करना होता है। क्योंकि शाम चार से रात 10 बजे के बीच कोई ट्रेन नहीं है। इसलिए इन दोनों शहरों के बीच शाम छह बजे एक शटल ट्रेन चलाई जाए। यह ट्रेन पहले भी चलती थी। इसके अलावा इंदौर-उज्जैन के बीच एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन भी शुरू किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि इंदौर और महू के बीच रोजाना 8000 से अधिक लोग अपडाउन करते हैं।