Railway Indore News: मालवा एक्सप्रेस दिल्ली में हुई शार्ट टर्मिनेट
रविवार को भी यह ट्रेन चलेगी या नहीं इस बारे में अधिकारी नहीं बता रहे है।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Sat, 21 Aug 2021 01:29:48 PM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Aug 2021 01:29:48 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Railway Indore News। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर जिले में किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। डा. आंबेडकर नगर (महू) से शुक्रवार को गई मालवा एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार सुबह दिल्ली में ही शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया। वहीं शनिवार को कटरा से इस ट्रेन को ही निरस्त कर दिया गया। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटडा-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस को शनिवार को निरस्त कर दिया गया। जिससे यह ट्रेन वहां से नहीं चली। इधर इंदौर से शुक्रवार को रवाना हुई 02919 डा आंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटडा स्पेशल एक्सप्रेस को शनिवार सुबह दिल्ली पहुंचते ही शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। यात्रियों के रिफंड का इंतजाम किया गया है। ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा है। कई लोग कटड़ा में ही अटक गए है। अब उन्हें अगले दिनों का आरक्षण लेना होगा। रविवार को भी यह ट्रेन चलेगी या नहीं इस बारे में अधिकारी नहीं बता रहे है।
साल भर वेटिंग रहती है इस ट्रेन में
रेलवे विशेषज्ञों का कहना है कि इंदौर पटना, दिल्ली इंटरसिटी और अवंतिका एक्सप्रेस के अलावा यही एक ट्रेन है जिसमें साल भर वेटिंग रहती है। इंदौर से बड़ी संख्या में यात्री दर्शन करने के लिए वैष्णोदेवी जाते हैं। इसके अलावा दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन से काफी सुविधा होती है।