Railway Indore News: ट्रेन गुजरते ही लगती वाहनों की कतारें, एमआर-4 पर ओवर ब्रिज की मांग
Railway Indore News: रेलवे सलाहाकार समिति के पूर्व सदस्य ने डीआरएम व आइडीए को लिखा पत्र।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Tue, 23 Nov 2021 02:24:55 PM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Nov 2021 02:24:55 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Railway Indore News। इंदौर-उज्जैन सेक्शन का ब्राडगेज के बाद विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। इस बीच दोनों स्टेशन के बीच ट्रेनों का संचालन बढ़ गया है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए रतलाम मंडल जल्द ही ट्रेनों की संख्या बढ़ा सकता है। मगर इन दिनों बाणगंगा रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों के गुजरने के बाद जाम की स्थिति बनती है। वाहनों की लम्बी कतारें लगती हैं। अब क्रासिंग पर ओवर ब्रिज की जरुरत महसूस होने लगी है। रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य ने रतलाम मंडल के डीआरएम और इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) को पत्र लिखकर ओवर ब्रिज की मांग रखी है।
पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि नमकीन क्लस्टर के पास रेलवे क्रासिंग फाटक पर वाहन गुत्थमगुत्था होते है। चालकों को काफी परेशानी होती है। जाम की स्थिति बनती है। यातायात को सामान्य करने में पुलिस जवान की मदद लेना पड़ती है। रेलवे फाटक से सुखलिया, खातीपुरा, गौरी नगर तथा लक्ष्मीबाई नगर से हजारों लोगों का गुजरते है। यहां तक एमआर-4 की कनेक्टिविटी से पालिया, सांवेर, उज्जैन की तरफ जाने-आने का लाभ मिलता है। वहीं नेशनल हाइवे क्रमांक 27 से भी एमआर-4 जुड़ता है। इसके चलते राजस्थान की ओर जोन वाले वाहन भी यहीं से गुजरते हैं। वर्मा ने डीआरएम, आइडीए सीईओ, निगमायुक्त को पत्र लिखकर फ्लायर ओवर के निर्माण पर जोर दिया है। यहां तक जल्द निर्माण शुरू करने की मांग रखी है।