इंदौर Rain in Indore। इंदौर में शुकवार को 11 दिन बाद तेज बारिश का दौर दिखाई दिया। इसके पहले शहर में 9 अगस्त को पौन इंच पानी बरसा था। शुक्रवार सुबह आसमान साफ था, धूप भी खिली। दोपहर बादल छाए। शाम पांच बजते-बजते तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। शहर में एक घंटे में करीब डेढ़ इंच बारिश हुई। गौरतलब है कि इंदौर में पिछले 10 दिन में हल्की बारिश के कारण महज 10 मिमी ही बारिश हुई। एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर अब तक इस मानसून सीजन में करीब 14 इंच बारिश हो चुकी है। वही रीगल स्थित मप्र पाल्युशन कंट्रोल बोर्ड के वेदर स्टेशन के मुताबिक रीगल क्षेत्र में अब तक 21 इंच बारिश हो चुकी है। शहर के अधिकांश हिस्सों में पौने पांच बजे लगातार बारिश को दौर जारी रहा। तेज बारिश के कारण शाम 5.30 बजे दृश्यता 1500 मीटर तक पहुंच गई थी। शुक्रवार को शहर में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था। वही न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया जो कि सामान्य था।
मानसून के कई सिस्टम के कारण इंदौर सहित प्रदेशभर में हो रही तेज बारिश
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन ग्वालिर व सतना से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उत्तर पूर्वी मप्र पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा एक ट्रफ लाइन उत्तर पूर्वी मप्र और इंदौर संभाग से गुजरते हुए गुजरात तक जा रही है। विदर्भ के पास भी ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। अरब सागर में आफसोर ट्रफ दक्षिण महराष्ट्र से केरल तक बना हुआ है। इन सभी मानसून परिस्थितियों के कारण इंदौर में अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। यही वजह है कि इंदौर सहित प्रदेशभर में अच्छी बारिश का दौर दिखाई दे दे रहा है। 23 अगस्त तक इंदौर सहित पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। शनिवार को इंदौर में कुछ कुछ जगह बारिश की तेज बौछारे पड़ सकती है।
11 दिन के ब्रेक के बाद बरसे बरदा
- 9 अगस्त : 19 मिमी
- 10 अगस्त : 3.4 मिली
- 11 व 12 अगस्त: बारिश नहीं हुई
- 13 व 14 अगस्त: 0.4 मिमी बारिश हुई।
- 15 से 17 अगस्त: बारिश नहीं हुई
- 18 अगस्त : 1.3 मिमी
- 19 अगस्त : 4.1 मिमी
- 20 अगस्त: डेढ़ इंच से ज्यादा
(नोट : एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन के मुताबिक)
रीगल क्षेत्र में हुई अब तक बारिश
मई : 18.25 मिमी (1 इंच )
जून : 199.75 मिमी (7.8 इंच )
जुलाई:214.24 मिमी (8.4 इंच )
अगस्त अब तक: 127.25 (5 इंच )
इस वर्ष अब तक इंदौर में सामान्य से 25 प्रतिशत कम हुई है बारिश
पिछले वर्ष 20 अगस्त तक इंदौर में बारिश : 18.3 इंच
इस वर्ष 20 अगस्त तक इंदौर में बारिश : 14 इंच