नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शिलांग घूमने गए इंदौर के राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद अब उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश तेज जो गई है। इस दौरान होम स्टे के पास एक नया सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें सोनम जैकेट खोलकर डिक्की में रखते देखी गई। पुलिस ने उसी जैकेट को राजा के शव के पास से बरामद किया है। स्वजन ने पहले जैकेट से इन्कार किया था, मगर फुटेज के बाद स्पष्ट हो गया कि जैकेट सोनम का ही है। उस पर खून भी लगा है।
राजा और सोनम रघुवंशी के गुम होने से पहले का यह आखिरी वीडियो बताया जा रहा है। सोनम ने पीछे हेलमेट भी पहन रखा था। इसके पहले उनका होटल के अंदर का वीडियो सामने आया था। राजा रघुवंशी की धारदार हथियार डाव से हत्या की गई, उनका शव खाई में मिला था। इस घटना के बाद राजा और सोनम दोनों के परिवार के लोग लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
उधर मेघालय पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई है। जो राजा की हत्या की जांच के साथ ही सोनम की तलाश में भी लगी है। इलाके में लोगों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि उनमें से किसी ने सोनम या राजा को देखा था।
उधर इस मामले में पुलिस को अल्बर्ट पीडी नाम का एक गाइड मिला है, उसने पुलिस को बताया कि राजा और सोनम को उसने तीन पुरुषों के साथ देखा था। वह उनके पास गया भी था और उनसे पूछा था कि क्या उन्हें गाइड की जरूरत है, लेकिन राजा ने इससे इन्कार कर दिया। गाइड के अनुसार वह तीनों पुरुष उनसे हिंदी में बात कर रहे थे। अब पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि वो तीन लोग कौन थे।